करनाल, 23 नवम्बर । जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुशील कुमार हंदुजा ने बताया कि जन सुरक्षा योजना, भारत सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। यह योजना, गरीबों और वंचितों के लिए पेंशन और बीमा कवर उपलब्ध कराती है। जन सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृत्यु होने पर मिलता है 2 लाख रुपये का बीमा कवर
एलडीएम सुशील कुमार हंदुजा ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किसी भी वजह से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। इस योजना के लिए, 18 से 50 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए सालाना 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है। यह प्रीमियम, खाताधारक के बैंक या डाकघर खाते से ऑटो डेबिट हो जाता है। इस योजना के लिए आवेदन, किसी बैंक या एलआईसी में जाकर या ऑनलाइन किया जा सकता है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए, ग्राहक पंजीकरण फ़ॉर्म भरना होता है। इसमें, नाम, बैंक खाता नंबर, ईमेल आईडी, पता, बचत जैसे विवरण देने होते हैं। इस योजना में, मेडिकल जांच की ज़रूरत नहीं होती।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए बीमाधारक को देना होता है सालाना 20 रुपये का प्रीमियम
एलडीएम सुशील कुमार हंदुजा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केंद्र सरकार ने साल 2015 में शुरू की थी। इस योजना का लाभ 18 से 70 साल के लोग उठा सकते हैं। इस योजना में बीमाधारक को सालाना 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए, आपके पास बैंक खाता होना ज़रूरी है। इस योजना में, दुर्घटना में बीमाधारक की मौत होने पर परिवार को दो लाख रुपये की मदद मिलती है। अगर दुर्घटना में बीमाधारक पूरी तरह से विकलांग हो जाता है, तो उसे भी दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। आंशिक विकलांगता के मामले में, बीमाधारक को एक लाख रुपये मिलते हैं। इस योजना में, कवरेज अवधि 1 जून से 31 मई तक होती है। इस योजना के लिए अपने बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में, प्रीमियम को बैंक ऑटो डेबिट की सुविधा से भी चुकाया जा सकता है।
अटल पेंशन योजन के तहत 60 साल की उम्र होने पर हर महीने 1 हजार से 5 हजार रुपये तक की मिलती है पेंशन
एलडीएम सुशील कुमार हंदुजा ने अटल पेंशन योजना के बारे में बताया कि यह भारत सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। यह योजना 18 से 40 साल के भारतीय नागरिकों के लिए है। इस योजना के तहत, योगदान के आधार पर 60 साल की उम्र में हर महीने 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है। इस योजना का मकसद, भारत के सभी नागरिकों को 60 साल की उम्र के बाद आय का एक स्थिर स्रोत देना है। यह योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ढांचे पर आधारित है। इस योजना में शामिल होने के लिए, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और बचत खाता होना ज़रूरी है। इस योजना के तहत, पेंशन पाने के लिए, किसी भी बैंक में ऑनलाइन या ऑफ़लाइन अकाउंट खोला जा सकता है।
एलडीएम ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि उक्त योजनाओं का 15 जनवरी 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे जन सुरक्षा कैंप में जाकर तत्काल प्रभाव से समाजिक सुरक्षा कवच का लाभ उठाएं।