अम्बाला मंडल की आयुक्त गीता भारती ने आईटीआई के जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का किया शुभारम्भ, जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न संस्थानों के 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए बेहद उम्मदा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अंबाला, 21 नवम्बर। अम्बाला मंडल की आयुक्त गीता भारती ने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढऩा चाहिए। जो युवक अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित नहीं करेगा वह समाज मे तरक्की नहंी कर पाएगी। अगर समाज की तरक्की नहंी होगी तो देश भी आगे नहीं बढ पाएगा। इसलिए युवाओं को अच्छी शिक्षा व संस्कार लेकर अपने लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।
अम्बाला मंडल की आयुक्त गीता भारती वीरवार को राजकीय प्रोद्योगिकी संस्थान द्वारा पंचायत भवन के सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 के उदघाटन सत्र में बोल रही थी। इससे पहले अम्बाला मंडल की आयुक्त गीता भारती ने रिबन काटकर विधिवत रूप से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारम्भ किया। इस दौरान आयुक्त ने विभिन्न संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं से अपने मन की बात को भी सांझा किया और सभी विद्यार्थियों को जोश व उत्साह के साथ युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए प्रेरित किया।
आयुक्त गीता भारती ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के प्रतिभोगियों को बधाई एवं शुभकमानाएं देते हुए कहा कि राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान की तरफ से प्रतिभागियों खासकर युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच देकर एक सराहनीय कार्य किया है। इस प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अनोखा अवसर मिलता है। इस युवा महोत्सव में विभिन्न संस्थानों और अन्य प्रतिभागियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शाने का प्रयास किया है कि आज युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज परिजनों और शिक्षकों को युवा पीढी का मार्गदर्शन करने की जरूरत है। इस युवा पीढ़ी को खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है ताकि युवा पीढी नशे जैसी बुरी आदतों से हमेशा दूर रह सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने के साथ-साथ अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अनेक योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इन सभी योजनाओं का युवा पीढी को फायदा उठाना चाहिए और अपने जीवन में निधारित किए गए लक्ष्य को पूरा करना चाहिए। राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रधानाचार्य एवं जिला युवा महोत्सव के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई संस्थान व पंचायत भवन मे चल रहा है। इस दो दिवसीय युवा महोत्सव में पहले दिन 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस युवा महोत्सव का समापन 22 नवम्बर को होगा और उपायुक्त पार्थ गुप्ता विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *