माई भारत पोर्टल पर 19 नवम्बर तक करें आवेदन
अम्बाला, 17 नवम्बर:
 उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला स्तर पर दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव-2024 आगामी 21 नवम्बर व 22 नवंबर को स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर व पंचाययत भवन अंबाला शहर मे आयोजित किया जाएगा। इस युवा महोत्सव मे जिला के सैंकड़ों युवा हिस्सा लेंगे और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन  करेंगे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने  बताया कि इस युवा महोत्सव मे 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए 19 नवंबर तक माई भारत पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करें या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर मे सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।
युवा महोत्सव में इन प्रतियोगिताओं को होगा आयोजन
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटो-ग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को दी जाएगी पुरस्कार राशि
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *