आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसीपल डा. ऋचा मदान को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय फार्मा शिखर सम्मेलन 2024 में प्रो. भूपेश वर्मा मेमोरियल बेस्ट टीचर अवार्ड से अलंकृत किया गया है। फार्मेसी व शिक्षा के में क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों व समर्पण भाव और अपने कत्र्तव्य परायणता का निर्वाह निष्ठा से करने के लिए डा. ऋचा मदान को इस अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक फार्मेसी से जुड़ी शख्सियतों के बीच डा. ऋचा मदान को यह अवार्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल, एम.डी. डा. गुणतास गिल और प्रिंसीपल डा.एन.एस.लांबा ने डा. ऋचा मदान की इस उपलब्धि को विशेष बताया और कहा कि इस तरह के अवार्डों का मिलना प्रमाणित करता है कि सम्बंधित व्यक्ति ने अपनी जिम्मेदारियों व दायित्वों को सशक्त व बेहतर ढंग से निभाया है। डा.एच.एस. गिल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि ऋचा मदान जैसी अनुभवी शख्सियतें आदेश  के साथ जुड़ी हैं और इनके अनुभव का लाभ यहां के छात्रों के को मिल रहा है। डा. गिल ने कहा कि यह अवार्ड आदेश के छात्रों को भी प्रेरित करेगा कि वह भी अपने कत्र्तव्यों व कार्य क्षेत्र में अपनी भूमिका तत्परता व सतर्कता से निभाएं ताकि आने वाले समय में वह भी मैडिकल के क्षेत्र में इस तरह के अवार्डों के हकदार बनें।
16आदेश01 : प्रो. भूपेश वर्मा मेमोरियल बेस्ट टीचर अवार्ड के साथ डा. ऋचा मदान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *