अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 14 नवंबर उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत 5 से 11 दिसंबर 2024 तक मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास व भव्यता के साथ मनाने का काम करना है। उपायुक्त अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ केडीबी, अंतर्राष्ट्रीय मेला अथरिटी सदस्यों व अन्य के साथ एक बैठक ले रही थी। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया विशेष तौर पर मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत 18 दिन विभिन्न गतिविधियों के तहत कार्यक्रम होंगे। हमें सभी कार्यक्रमों का बेहतर समन्वय बनाकर सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है। उन्होंने कहा कि शिल्प मेला व सरस मेले के तहत अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज होगा। उन्होंने यह भी बताया कि 5 से 11 दिसंबर 2024 तक मुख्य कार्यक्रम होंगे, जिनमें गीता यज्ञ, गीता पाठ, श्रीमद भगवद कथा, अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी, महाआरती, भजन संध्या, संत सम्मेलन, अखिल भारतीय देव संस्थानम सम्मेलन, वैश्विक गीता पाठ, पुरुषोत्तमपुरा बाग के नजदीक पैवेलियन, शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, हरियाणा कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, दीपोत्सव, गीता रन के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टï्र्रीय गीता जयंती महोत्सव के दृष्टिïगत जिन विभागों को जो जिम्मेवारी दी जाएगी वह अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए सभी कार्य समय रहते करना सुनिश्चित करेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल के साथ-साथ मुख्य स्थानों पर सडक़ों के पेच वर्क, डिवाईडरों पर पेंट, सडक़ पर सफेद पट्टïी या अन्य जो कार्य है वह सभी होने सुनिश्चित होने चाहिए। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टिï से पुलिस द्वारा जो व्यापक प्रबंध किए जाएंगे उसकी भी रूप रेखा तैयार करते हुए इन कार्यों को करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए रूट की व्यवस्था, वीआईपी रूट की व्यवस्था भी बनाए, हैल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, साथ ही साथ भारी वाहनों के आवागमन का समय भी निर्धारित किया जाए ताकि यातायात भी सुचारू रूप से चल सके और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि आज बैठक के दौरान समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर कुछ बिंदुओं पर सुझाव और चर्चा हुई है हमें मिलकर अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन करवाना है, जल्द ही अगली बैठक लेकर जो कार्य किए जा रहे है उसकी समीक्षा भी की जाएगी।
प्रेजेंटेशन के माध्यम से केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने 18 दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत केडीबी द्वारा जो गतिविधियां एवं कार्य किए जाते है उसकी भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने भी सुरक्षा के दृष्टि से किए जाने प्रबंधों बारे विस्तार से बताया और कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग के तहत रोड जंक्शन व पार्किंग स्थल पर व अन्य मुख्य स्थानों पर कैमरा लगवाने बारे, कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ-साथ ड्रोन उडाने से सम्बन्धित आप्रेटरों को लगाने बारे भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जाएगा।
इस मौके पर एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम विवेक चौधरी, नगराधीश डा.रमन गुप्ता, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, डीआरओ चेतना चौधरी, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, अंतर्राष्ट्रीय मेला अथॉरिटी के सदस्य सौरभ चौधरी के साथ-साथ केडीबी के सदस्यगण व सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
नेचुरोपैथी दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा किया गया पांच दिवसीय शिविर के प्रथम दिन का आयोजन:सुदेश जाटियान
कुरुक्षेत्र 14 नवंबर। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने बताया कि ब्रह्मसरोवर मैडिटेशन हॉल में आयुष विभाग हरियाणा, हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वधान में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर 14 से 20 नवम्बर 2024 के मध्य चलने वाले पांच दिवसीय प्रैक्टिकल शिविर एवं आज अंतर्राष्टï्रीय मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का शुभारम्भ किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि 18 नवम्बर तक चलने वाले इस प्राकृतिक चिकित्सा योग शिविर में आज कट्टी पट्टी लपेट का प्रयोग करने के बारे में बताया व सिखाया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग कुरुक्षेत्र से योग संयोजक डा.राजकपूर, योग स्पैशलिस्टमंजीत, एवं शिक्षा विभाग, खेल कूद विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पतंजलि योग समिति के साधक, सभी आयुष योग सहायक एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों ने इस शिविर में भाग लिया एवं अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में मंडूकासन, वक्रासन अर्थ मत्स्येन्द्र आसन आदि करवाए गए जोकि मधुमेह के लिए बहुत ही लाभकारी है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राचीन काल से ही यह ज्ञात हो चुका है कि रोगों का इलाज हमारे चारों ओर उपस्थित प्राकृतिक तत्वों की सहायता से किया जा सकता है। इन्हीं तत्वों के कारण ही हमारा जीवन चलता रहता है। इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा नेचुरोपैथी की विभिन्न रोगों में उपयोगिता एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई। नैचुरोपैथी चिकित्सा पद्धति बिना दवाओं के ही व्यायाम, विश्राम, स्वच्छता, उपवास, आहार, पानी, हवा, प्रकाश, मिट्टी इत्यादि के संतुलित उपयोग से ही शरीर को रोगों से मुक्त कर देती है।
गन्ना स्कीम के लिए 31 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन
कुरुक्षेत्र 14 नवंबर। सहायक गन्ना विकास अधिकारी ने बताया कि गांव अजराना कलां व गांव उगाला में गन्ना तकनीकी परियोजना के तहत कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में गन्ने की नई तकनीक, किस्मों, कीड़े व बीमारियों के बारे में अवगत करवाने हेतु किसान वैज्ञानिक चर्चा संगोष्ठी कार्यक्रम का विभागीय अधिकारी डा. सुखबीर सिंह व डा. सुनील सैनी की अध्यक्षता में आयोजित करवाया गया ।
उन्होंने बताया कि विभागीय गन्ना स्कीम सीओ-15023 से बिजाई करने पर 5 हजार प्रति एकड़, चौड़ा खुड विधि के माध्यम से गन्ना बिजाई पर 3 हजार प्रति एकड़, सिंगल बड़ विधि से बुआई करवाने पर 3 हजार प्रति एकड़ व एमएचएटी नर्सरी करवाने पर 5 हजार प्रति एकड़ सब्सिडी व इसके अतिरिक्त एनएफएसएम स्कीम के तहत गन्ने के साथ मिश्रित फसल की बिजाई करने पर 3200 प्रति एकड़ की सब्सिडी कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा 31 दिसंबर 2024 तक दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पात्र किसान कृषि विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। इस संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डा. हरविन्द्र सिंह द्वारा गन्ने की बीमारी व इसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया गया वहीं कृषि वैज्ञानिक डा. नवीन काम्बोज द्वारा गन्ने के बीज उपचार से लेकर बुआई तक की सभी क्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर राजेश कुमार, राजपाल सिंह, बलबीर सिंह आदि किसानों ने भाग लिया।
समाधान शिविर में मौके पर ही हो रहे है समस्याओं के समाधान:सेतिया
10 समस्याओं में से 8 समस्या का हुआ मौके पर निपटारा
कुरुक्षेत्र 14 नवम्बर। जिला नगर योजनाकार पंकज सेतिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले की नगरपरिषद, नगरपालिकाओं तथा बीडीपीओ कार्यालय में लग रहे समाधान शिविरों में आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, प्रॉपर्टी आईडी और स्वामित्व से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान मौके पर किया जा रहा है तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे है।
जिला नगर योजनाकार पंकज सेतिया ने वीरवार को बताया कि यह समाधान शिविर नगरपरिषद, नगरपालिका और बीडीपीओ कार्यालय में प्रातः: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं, शिविर में प्रतिदिन सभी सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी भाग लेकर आमजन की शिकायतों को समझकर उन्हें बिना किसी परेशानी के मौके पर ही निपटारा करने की दिशा में कार्य भी कर रहे हैं, यदि किसी शिकायत का मौके पर समाधान करना संभव नहीं पाया गया तो उसके लिए तय समय सीमा प्रार्थी को बताकर उसका समाधान करने की दिशा में आगामी कार्यवाही भी की जा रही है।
जिला नगर योजनाकार पंकज सेतिया नगर परिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी और स्वामित्व योजना से सम्बन्धित आमजन की समस्याओं का समाधान करने उपरांत बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की नगरपरिषद, नगरपालिका और बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित किए गए, इन समाधान शिविरों में कुल 10 समस्याएं आई, जिनमें से 8 समस्या का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में लगातार समस्याएं कम आ रही हैं, क्योंकि अधिकतर समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।