एडीसी एवं नगर आयुक्त सचिन गुप्ता ने किया सुभाष पार्क का औचक निरीक्षण, पार्क का सौन्दर्यकरण करने के दिए आदेश
अम्बाला, 12 नवम्बर:
   अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर आयुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि अम्बाला छावनी के सुभाष पार्क में जल्द ही ई-लाईबे्ररी स्थापित की जाएगी। इस लाईबे्ररी से पार्क में आने वाले लोगों को फायदा होगा। इसके साथ ही पार्क में सोलर सिस्टम एवं पैनल भी लगाएं जाएगें। इन विकास कार्यो को करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
एडीसी सचिन गुप्ता ने मंगलवार को अम्बाला छावनी के सुभाष पार्क का औचक निरीक्षण किया। इन निरीक्षण के दौरान एडीसी ने सुभाष पार्क की वास्तविक स्थिति को देखा और सम्बध्ंिात अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क के लम्बित विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ-साथ पार्क में ई-लाईबे्ररी बनाई जाए तथा सोलर पैनल भी लगाए जाए ताकि बिजली को बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि सुभाष पार्क के सौन्दर्यकरण का कार्य भी शुरू किया जाए तथा नियमित रूप से इस पार्क का रख रखाव करने की जिम्मेवारी भी तय की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यो को निर्धारित समयवधि के अन्दर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए और इन विकास कार्यो को करने वाली एजेन्सियों को निर्देश भी दिए जाए कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाए। अगर किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही पाई गई तो सम्बधिंत अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। इसलिए सभी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *