पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग मिलकर कारवाएंगे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात व हाईवे हरियाणा करनाल श्री हरदीप सिंह दून के दिशा निर्देशानुसार विधार्थियों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के प्रदेशभर में सडक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जाएगी । यह प्रतियोगिता कि 12 नवम्बर 2024 को इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की ब्लॉक स्तरीय परीक्षा करवाई जाऐगी।
यह जानकरी देते हुए डीएसपी यातायात ओमप्रकाश ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार स्तर की होगी। पहले स्तर में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विधार्थी, दूसरे स्तर में कक्षा 6 से 8, तीसरे स्तर में 3 मे कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तथा चौथे स्तर की प्रतियोगिता में कॉलेज व आईटीआई तक के विधार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 4 स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसमे ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, रेंज स्तर तथा राज्य स्तर पर होगी । ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला स्तर स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रो को रेंज स्तरीय प्रतियोगता मे भेजा जाऐगा। रेंज स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रो को राज्य स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीया आने वाले विधार्थियो को पुरस्कृत किया जाऐगा। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सुनियोजित तरीके से करवाने के लिए पुलिस एवम शिक्षा विभाग के अधिकारी सयुक्तरूप से विचार-विमर्श करके आयोजित करवा रहे है। डीएसपी ने कहा कि बच्चो को जागरूक करने का मतलब समाज को जागरूक करना है । बच्चे प्रतियोगिता की भावना से जल्दी सीखते हैं।
बच्चो को प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक करना आसान
डीएसपी यातायात ओमप्रकाश ने कहा कि आजकल सड़क दुर्घटनाये दिन-प्रति बढती जा रही है । सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना जरूरी है । पुलिस विभाग द्वारा यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाना अच्छी पहल है । बच्चो को प्रतियोगिता के माध्यम से समझाना या जागरूक करना आसान होता है जिससे छात्रो को नियमो को समझने में आसानी होती है । पढाई के माध्यम से नियमो को समझकर सड़क पर यात्रा करते समय उन बातों को ध्यान में रखकर अपने आप का बचाव कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र से इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा संख्या में विधार्थी भाग लेंगे । उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक हाईवे एवं यातायात हरियाणा करनाल के आदेशानुसार 12 नवम्बर 2024 को यह प्रतियोगिता करवाई जाऐगी। पुलिस विभाग द्बारा इस बारे मे सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
बच्चो को शुरुआत से ही यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करना ही मुख्य उदेश्य
जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक यातायात ओमप्रकाश ने बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विधार्थियों को शुरुआत से ही यातायात नियमो के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिये प्रेरित करना है। बचपन मे सीखा हुआ सबक जिन्दगीभर याद रहता है और इसी मकसद से पुलिस विभाग द्बारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।