15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 587104.43 एमटी धान की हुई आवक, 558391.3 एमटी धान का हुआ उठान, अबतक 97304 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 10 नवम्बर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 590026.9 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 97304 किसान 587104.43 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 558391.3 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 9 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 37036 एमटी, अम्बाला शहर से 141013 एमटी, नन्यौला मंडी से 15794 एमटी, साहा मंडी से 61854.6 एमटी, मुलाना मंडी से 61525 एमटी, बराड़ा मंडी से 71543 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 27306 एमटी, केसरी मंडी से 10418 एमटी, उगाला मंडी से 10330.3 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 17891 एमटी, भरेड़ीकलां से 10783 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62343 एमटी, शहजादपुर मंडी से 31354 एमटी, कड़ासन मंडी से 21950 एमटी, बेरखेडी मंडी 8886 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 309490.1 एमटी, फुड फारमर ने 50373 एमटी, हैफेड 264049 एमटी, हैफेड फारमर ने 45192 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 14285 एमटी धान खरीद ली हैं।