15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 579542.57 एमटी धान की हुई आवक, 535951 एमटी धान का हुआ उठान, अबतक 95461 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 8 नवम्बर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 578711.1 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 94911 किसान 579542.57 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 535951 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 7 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 37036 एमटी, अम्बाला शहर से 138096 एमटी, नन्यौला मंडी से 15598 एमटी, साहा मंडी से 60055.8 एमटी, मुलाना मंडी से  60095 एमटी, बराड़ा मंडी से 71100 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 26326 एमटी, केसरी मंडी से 10346 एमटी, उगाला मंडी से 9642.3 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 17546 एमटी, भरेड़ीकलां से 10698 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62251 एमटी, शहजादपुर मंडी से 30469 एमटी, कड़ासन मंडी से 20600 एमटी, बेरखेडी मंडी 8852 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 3062271.1 एमटी, फुड फारमर ने 49502 एमटी, हैफेड 258310 एमटी, हैफेड फारमर ने 44232 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 14130 एमटी धान खरीद ली हैं।

—————————————————————-

चेहरा प्राधिकरण के तहत कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का खाका तैयार: सचिन गुप्ता
एडीसी सचिन गुप्ता ने पोषण ट्रैकर में सुधार लाने के दिए आदेश, आकाशवाणी के रेडियो चैनल म्हारी लाडो से किया जाएगा बेटियों का सशक्तिकरण, लिंगानुपात में सुधार लाने के दिए निर्देश
अंबाला, 8 नवम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले में चेहरा प्राधिकरण के तहत कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इस जिले के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को तीन दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
एडीसी सचिन गुप्ता शुक्रवार को एडीसी कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा ने वर्ष 2023-24 में पोषण टै्रकर की उपलब्धियों और वर्ष 2024-25 में पोषण ट्रैकर में एसएनपी बच्चों की संख्या में कमी आने के साथ-साथ अन्य विषयों पर अपनी फीडबैक रिपोर्ट प्रस्तुत की। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अम्बाला जिले में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाकर अम्बाला जिला को कुपोषण मुक्त बनाने का प्रयास करना है। इस गंभीर विषय को लेकर अम्बाला में पोषण अभियान के तहत चेहरा प्राधिकरण की शुरूआत की गई है।
उन्होंने कहा कि चेहरा प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को तीन दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी पोषण ट्रैकर में कम हो रही बच्चों की संख्या में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। इस कार्य में सुधार लाने तथा बेटियों और महिलाओं को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण विषय के प्रति जागरूकता लाने के लिए रेडियो चैनल हमारी लाडो भी शुरू किया गया है। इस चैनल के माध्यम से सरकार की योजनाएं आम नागरिक तक सहजता से पहुंच पाएंगी। एडीसी ने कहा कि पीसीपी एनडीटी एक्ट व लिंगानुपात में सुधार लाने की जरूरत है। अभी हाल ही में अम्बाला जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लिंगानुपात में और सुधार लाने की जरूरत है। इस विषय को सम्बन्धित विभाग गंभीरता से  लेंगे।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जोकि अप्रैल 2022 से अब दूसरी जनमी बेटी पर भी 6 हजार रूपए की लाभ राशि दी जा रही है। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सुमन बाला, किरण बाला, डीएचईडब्लयू सुरेन्द्र कुमार, जिला सहायक एवं लेखाकार रीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

—————————————————————-

प्रतिष्ठानों में कार्य अनुसार ही विद्यार्थियों को दिया जाए प्रशिक्षण: पूजा रानी
नगराधीश पूजा रानी ने आईटीआई अम्बाला शहर में साईंस मेले का किया अवलोकन, बच्चों द्वारा तैयार किए गए प्रोजैक्ट की जमकर की प्रशंसा, सीटीएम ने डीएएसी की बैठक में दिए निर्देश
अंबाला, 8 नवम्बर। नगराधीश पूजा रानी ने कहा कि अम्बाला में प्रतिष्ठानों में कार्य अनुसार की विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जाए। इस संस्थान के छात्र-छात्राओं को निरंतर मोटीवेट किया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी प्रोत्साहित हो सके।
नगराधीश पूजा रानी शुक्रवार को आईटीआई अम्बाला शहर मे बीएएसी की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले नगराधीश पूजा रानी ने आईटीआई में राजकीय प्रोद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर, राजकीय प्रोद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बराड़ा, आईटीआई भारांपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घेल, नंदलाल विद्या मंदिर स्कूल तेपला, राजकीय स्कूल दुखेड़ी, आर्मी पब्लिक स्कूल अम्बाला कैंट व राजकीय महाविद्यालय अम्बाला कैंट और डीएवी कालेज अम्बाला शहर के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए साईंस प्रोजैक्ट का अवलोकन किया।
नगराधीश ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजैक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस साईंस मेले में विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रोजैक्ट लगाए गए हैं, इससे प्रदर्शनी को अवलोकन करने के लिए आए लोगों को भी फायदा मिलता है और विद्यार्थियों को एक मंच का भी अवसर प्रदान होता है। सीटीएम ने कहा कि संस्थान के शिक्षक नियमित रूप से छात्र-छात्राओं को मोटीवेट करें। आईटीआई के प्रिंसीपल भूपेन्द्र सिंह ने साईंस मेले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मेले में विद्यार्थियों ने टेसला कोईल एनर्जी ट्रांसफर साईंस टैस्टिंग, ले आउट ऑफ, 66 केबी सब स्टेशन, सेफ्टी अलार्म, अडवांश वाटर लेवल इंडिगेटर सहित अन्य प्रोजैक्ट का विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साईंस मेलों से विद्यार्थी को काफी कुछ जानने और सिखने का अवसर प्रदान होता है। इसलिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, वर्कस मैनेजर राम कुमार सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *