शहर में 10 मार्गो का होगा सौंदर्यीकरण, नगर परिषद की तरफ से तेज गति के साथ किया जा रहा हैं कार्य पूरा, तिरंगा लाईट की भी मुरम्मत के सरकार ने दिए आदेश
कुरूक्षेत्र, 4 नवम्बर। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गो पर डेकोरेटिव पोल व लाईटस लगाने की परियोजना पर नगर परिषद् की तरफ से 10 करोड़ 71 लाख रूपए का बजट खर्ज किया जाएगा। इस कार्य को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए सम्बधिंत एजेंसी दिन-रात कार्य कर रही है और एजेंसी का प्रयास है कि 15 जनवरी 2025 तक इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएं।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार नगर परिषद थानेसर को 9 से ज्यादा मुख्य मार्गो पर डेकोरेटिव पोल पर सुन्दर लाइटिंग लगाने के प्रोजेक्ट को जल्द अमलीजामा पहनाने का काम दिया गया हैं। इन आदेशों के बाद नगर परिषद की तरफ से इलेक्ट्रिकल विंग को एजेंसी के माध्यम से कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। इस एजेन्सी द्वारा 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार रुपए की लागत से बीआर चौंक से उद्यम सिंह चौंक तक (सुन्दरपुर फ्लाई ओवर छोड?र) पर पोल और लाईटस लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सैक्टर 5 व 7 की डिवाइडिंग रोड पर 64 लाख रुपए, सेक्टर- 3 व 4 की डिवाइडिंग रोड पर 1 करोड़ 29 लाख रूपए, सैक्टर- 4 व 8 की डिवाइडिंग रोड पर 1 करोड़ 29 लाख 72 हजार रुपए, सेक्टर 7 व 10 की डिवाईडिग रोड पर भी 1 करोड़ 29 लाख 72 हजार रुपए की राशि से पोल और लाइटिंग लगाने का काम पूरा किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि झांसा रोड (रोटरी चौक से नगर परिषद की सीमा तक) पोल और लाइटिंग के कार्य पर 1 करोड़ 52 लाख 7 हजार रुपए, सेक्टर 2 व 5 की डिवाईडिंग रोड पर 1 करोड़ 29 लाख 72 हजार रूपए तथा पीपली रोड गीता द्वार से थर्ड गेट यूनिवर्सिटी तक स्पाईक लाईट और प्रोजेक्टर लाईट लगाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य पर नगर परिषद् की तरफ से 1 करोड़ 6 लाख 87 हजार रूपए की राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर परिषद का प्रयास है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले अधिकतर कार्य को पूरा कर लिया जाए। हालांकि इस एजेंसी को परियोजना को पूरा करने का समय 15 जनवरी 2025 दिया गया हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद शहर के सौंदर्यीकरण को चार चांद लग जाएंगे और दूर दराज से आने वाले पर्यटकों को शहर की सौन्दर्यता अपनी तरफ आकर्षित करेगी।
तिरंगा लाइट की रिपेयर पर खर्च होगा 1 करोड़ 17 लाख रुपए का खर्च
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के मुख्य मार्ग पिपली से लेकर थर्ड गेट तक, उमरी रोड पर तिरंगा लाईटस लगाने का काम किया गया था। इन लाइट्स के साथ-साथ अन्य लाइटों की मरम्मत पर करीब 1 करोड़ 17 लाख रूपए खर्च किए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *