युवा महोत्सव में अच्छी से अच्छी प्रतिभाएं दिखाएगें अपना हुन्नर: भूपिन्द्र सिंह

अम्बाला, 4 नवम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ब्वाज) के प्रधानचार्य भूपिन्द्र सिंह ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को लेकर अम्बाला में 21 व 22 नवम्बर को युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस युवा महोत्सव में विभिन्न जिलों से अच्छी से अच्छी प्रतिभाएं पहुंचेगी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस युवा महोत्सव को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे 21 व 22 नवम्बर को अंबाला मे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन  किया जाऐंगा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 21 व 22 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आधौगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर व पंचायत भवन अंबाला शहर मे किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला युवा महोत्सव में जिलेंभर से इच्छुक युवा जिनकी आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष तक है वह  mybharatportal.gov.in पर 5 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकतें है या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर मे संपर्क कर सकतें है। उन्होंने कहा कि जिला युवा महोत्सव 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 2100 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मे भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के पास आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पासपोर्ट सोइज फोटो का होना आवश्यक है।
8 नवम्बर को साइस मेले का आयोजन
जिला यूथ समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 8 नवम्बर को साइस मेले का आयोजन राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर मे किया जाएगा। जिसमें जिला के सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान एवं स्कूलो के बच्चें हिस्सा लेंगे।
यह होंगी प्रतियोगिताएं आयोजित:
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक नृत्य ग्रूप, लोक नृत्य एकल, लोक गीत गू्रप, लोक गीत एकल, कहानी लेखन, पेंटिंग, कविता, भाषणा प्रतियोगिता, फोटोग्राफी इत्यादि प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *