सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में, कैबिनेट मंत्री अनिल विज होंगे मुख्यअतिथि, वॉर हीरोज स्टेडियम से कैबिनेट मंत्री रन फॉर यूनिटी को देंगे हरी झंडी, एसडीएम अम्बाला शहर को नियुक्त किया नोडल अधिकारी
अम्बाला 29, अक्तूबर:
 उपमंडल अधिकारी (ना) अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने कहा कि देश की एकता व अखंडता का संदेश देने के लिए अम्बाला छावनी में 31 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि हरियाणा के उर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन अम्बाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में किया जाएगा। इस रन फॉर यूनिटी में सैंकड़ो विद्यार्थी, खिलाड़ी और आम नागरिक शिरकत करेंगे।
एसडीएम दर्शन कुमार मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में रन फॉर यूनिटी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक लेकर सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्ग दर्शन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बनाने के लिए 31 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल विज को रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि एसडीएम अम्बाला शहर को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं, एसडीएम अम्बाला छावनी मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल विज सहित तमाम गणमान्य लोगों को निमंत्रित करेंगे। यह रन फॉर यूनिटी वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी के मुख्य द्वार से होते हुए विजय रत्न चौंक, फारूखा खालसा स्कूल से अग्रसेन द्वार से होते हुए वापिस स्टेडियम में पहुंचेगी। इस रन फॉर यूनिटी में 250 पुलिस रंगरूट भी भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। इस दौड़ की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद् अम्बाला छावनी कार्यक्रम स्थल व रूट पर सफाई व्यवस्था , स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एम्बूलेंस की व्यवस्था चिकित्सक सहित, जिला उप शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा विभाग की तरफ से लगभग 1500 प्रतिभागी भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी में जिला आयुवेर्दिक अधिकारी की तरफ से भी 250 से ज्यादा प्रतिभागी, जिला खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ी, कार्यकारी अभियन्ता यूएचबीवीएन कार्यक्रम के दौरान बिजली की सुचारू व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसके अलावा सभी एचओडी निर्धारित समयवधि पर कार्यक्रम में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर एसडीएम बराड़ा अश्विनी मलिक, नगराधीश पूजा कुमारी, डीएसपी रजत गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, कार्यकारी खेल अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, तहसीलदार अभिषेक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

किसान फसल अवशेष प्रबंधन अपनाएं, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं: दर्शन कुमार
अंबाला, 29 अक्टूबर।
 एसडीएम दर्शन कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और किसानों से अपील की वह फसल अवशेषों को ना जलायें, इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार की विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन योजनाओं को अपना कर पराली का समुचित उपयोग कर सकते हैं। किसान फसल अवशेष प्रबंधन अपनाएं, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं। एसडीएम आज गांव हेमा व डगंडेरी में जाकर किसानों के साथ बातचीत कर उनको फसल अवशेषों के प्रबन्धन हेतू जागरूक किया।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह पराली को ना जलाएं, अपितु हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पराली प्रबंधन हेतु दी जा रही 1 हजार रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाएं। किसानों को पराली प्रबंधन हेतु विभिन्न कृषि यंत्रों जैसे की सुपर सीडर, जीरो ड्रिल, हैप्पी सीडर, रोटावेटर, मल्चर, रिवर्सिबल प्लो, स्लैशर हेय-रेक, बेलर अपनाने पर विभाग द्वारा 1 हजार रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि किसानों को दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *