करनाल, 28 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण का असंध हल्के के गांव शाहपुर, दादूपुर, हथलाना अड्डा और मंजूरा में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी उनके साथ रहे। लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर बोलते हुए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि उन्हें हरियाणा विधानसभा स्पीकर की अहम और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। मैं कर्मठता के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा और करनाल जिला का मान बढ़ाउंगा। उन्होंने कहा कि घरौंडा की जनता ने उन्हें विधायक चुनकर भेजा और उन्हें अब विधानसभा स्पीकर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली। घरौंडा के साथ-साथ करनाल जिला का विकास उनकी प्राथमिकता है।

इस मौके पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि करनाल जिला की जनता का सौभाग्य है कि घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया हैं। यह इनकी निष्ठा व ईमानदारी का परिणाम है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और करनाल जिला के विकास की गति तेज होगी । उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी हैं, डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास कार्य को तीन गुणा स्पीड से आगे बढ़ाया जाएगा।

लोग बोले, स्पीकर बनाकर बढ़ाया मान
गांवों में लोगों ने विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। जयकारों के बीच उन्हें फूलमालाएं पहनाई गई। लोगों ने कहा कि करनाल जिला से हरविंद्र कल्याण को हरियाणा विधानसभा का स्पीकर बनाकर उनका मान बढ़ाया है। करनाल की जनता दिल की गहराई से भाजपा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *