बाबैन, 27 अक्तूबर : लायंस क्लब बाबैन के सदस्यों द्वारा बाबैन के एक निजी पैलेस में दिवाली मिलन सामारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बाबैन क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। बाबैन कल्ब के प्रधान रवि प्रकाश ने आए हुए सभी सदस्यों को मिठाई व गिफ्ट देकर सम्मानित किया और उन्होंने आए हुए सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि भारत देश में दिवाली का त्यौहर बड़े ही हर्षोंल्लास से मनाया जाता है। यह त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है, जिसमें सभी को आपसी मनमुटाव को भुलाकर प्रेम से इस त्यौहार को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि दिवाली रोशनी का प्रतीक माना जाता है, जोकि अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रवि प्रकाश ने बताया है कि इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों ने आने वाले साल के लिए नई रूपरेखा भी तैयार की है, जिस क्लब के सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी और उसको अमल करने के लिए क्लब के प्रधान रवि प्रकाश को अपना आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबैन क्लब के सेक्रेटरी चंद शेखर, ट्रेजर गुरबचन सिंह, पूर्व प्रधान व डारेक्टर रमेश सैनी, दिनेश सैनी बाबैन, रविन्द्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष व डारेक्टर रविन्द्र कश्यप, प्रदीप सैनी, शैंकी के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।