क्वीज प्रतियोगिता में एसडी स्कूल की आश्वी बंसल व मान्य गुप्ता ने मारी बाजी, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
अम्बाला, 21 अक्तूबर। 
  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की उपाध्यक्ष पारिशा शर्मा ने कहा कि बाल कल्याण के मंच के माध्यम से नई प्रतिभाओं का तराशने का काम किया जा रहा हैं। इस मंच पर अम्बाला जिले की हजारों प्रतिभाओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे जोश और उत्साह के साथ मंच पर अपना हुनर दिखाया। इस हुनर की जितनी भी प्रंशसा की जाए उतनी ही कम हैं।
उपाध्यक्षा पारिशा शर्मा सोमवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला बाल कल्याण परिषद् की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के समापन समारोह  में बोल रही थी। इससे पहले उपाध्यक्षा पारिशा शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने समापन समारोह में दीपशिखा प्रज्जवल्लित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला कल्याण परिषद् की तरफ से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए और एक विशेष मंच मुहैया करवाने के लिए ही प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता हैं। इन प्रतियोगिताओं के जरिए ही विद्यार्थियों का सर्वागिंक विकास सम्भव हैं। इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेना चाहिए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने कहा कि उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद्, अम्बाला के आदेशानुसार 14 अक्तूबर 2024 से 21 अक्तूबर 2024 तक पचांयत भवन अम्बाला शहर में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 21 अक्तूबर को क्वीज प्रतियोगिता के द्वितीय ग्रूप छठी से आठवीं कक्षा तक में एसडी विद्या स्कूल अम्बाला छावनी की आश्वी बंसल व मान्या गुप्ता ने प्रथम, डीएवी सीनियर सकैण्डरी स्कूल अम्बाला शहर की भव्य वर्मा व सैजल माथूर ने द्वितीय, फादर इन्टरनेशनल स्कूल की रवप्रीत कौर व मंजोत सिंह तीसरे स्थान पर रहें। इसके अलावा इस गू्रप में अकाल एकेडमी बराड़ा के जोरावर सिंह व हरसिमरत कौर तथा दर्शन एकेडमी के अंकित राज व तन्वी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
उन्होंने कहा कि क्वीज प्रतियोगिता के तीसरे ग्रूप में आर्मी पब्लिक स्कूल के वैभव व अंकित ने प्रथम, सिसिल कॉन्वेन्ट स्कूल के स्वास्तिक भारद्वाज व परिक्षित द्वितीय, अकाल एकेडमी के हरजस कौर व रवनीत कौर तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर की सक्षम गांधी व सोमिल को संात्वना पुरस्कार दिया गया। इसी प्रतियोगिता के चतुर्थ गू्रप में पुलिस डीएवी स्कूल की दिपांशी व वर्षा प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल की रिपनाज व अंजू द्वितीय, पीकेआर जैन स्कूल की कमलप्रीत कौर व सुखदीप कौर तृतीय स्थान पर रही तथा एम डीएवी स्कूल की मौली व उर्वीका सैनी तथा लॉर्ड महावीर जैन स्कूल के आहवान जैन व रूद्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया हैं। इन विजेताओं को 14 नवम्बर 2024 को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिताओं में अरविन्द सूरी, बुध्द राम, कुमारी लाव्या खन्ना, कुमारी राधिका व मीनाक्षी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा की।
इस आयोजन में कार्यालय के कर्मचारी सहायक अशोक कुमार, सहायक मनजीत सिंह, लेखाकार सचिन गुप्ता, हरबिन्दर सिंह, यश जांगड़ा, जगनदीप सिंह, रूपिन्दर सिंह, राधा रानी, गीता रानी, हुस्ना द्वारा कार्यक्रम का सफ ल आयोजन करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *