कुरुक्षेत्र, 18 अकतूबर
धन-धन श्री गुरु रामदास साहिब जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित महान गुरमत समागम 19 अकतूबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में होगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा करवाए जा रहे इस कार्यक्रम में पंथ प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक बाबा बंता सिंह जी (मुंडा पिंड) संप्रदाय बाबा बिंदी चंद जी संगत के दर्शन करेंगें। यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना ने दी। उन्होंने बताया कि समागम में अंतर्राष्ट्रीय  बाबा बिंदी चंद संप्रदाय से कथावाचक बाबा बंता सिंह संगत को गुरु इतिहास से जोडंगें। उन्होंने बताया कि यह समाचार देरसायं 6:30 बजे से लेकर रात 8 बजे तक होगा। उन्होंने संगत से आहवान किया कि समागम में अधिक से अधिक शिरकत कर गुरु साहिब की खुशियां प्राप्त करें। इसके अलावा धन-धन श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब बाला प्रीतम जी के गुरता गद्दी दिवस को समर्पित वार्षिक धार्मिक समागम गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब पातशाही ऑठवीं में 23 से 25 अकतूबर तक करवाया जा र हा है। उन्होंने बतायाकि २३ अकतूबर को  श्री गुरु गं्रथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा, जबकि 25 अकतूबर को भोग पाए जाएंगे। इसके उपरांत सुबह 9 से 9 बजे तक दीवान सजाया जाएगा, जिसमें पंथ के रागी, ढाडी व कविशरी जत्थे संगत को गुरु इतिहास से जोडेंगें। इसके उपरांत देरसायं 7 बजे से लेकर 10 तक भी दीवान सजाए जाएंगें। इस दौरान सिख पंथ के प्रसिद्ध जत्थे संगत को गुरुबाणी रस से जोडेंगें। उन्होंने बताया कि समागम के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया में महान नगर कीर्तन भी सजाया जाएगा, जिसकी अगुवाई पारंपरिक वेशभूषा में पंज प्यारें करेंगें। उन्होंने बताया कि यह महान नगर कीर्तन 8 बजे गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा हरगोलाल रोड से शुरु होगा और गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब पातशाही ऑठवी में 11 बजे संपन्न होगा। नगर कीर्तन में जिला के अलग-अलग गांवों व शहरी संगत बढ़-चढ़ कर भाग लेगी। अजराना ने बताया कि दिन के दीवान में गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी बूटा सिंह, कथावाचक भाई रणजीत सिंह, ढाडी जत्था भाई लखविंदर सिंह पारस व भाई जसवंत सिंह बढाना संगत के दर्शन, जबकि पंथ प्रसिद्ध भाई अमनदीप सिंह बीबी कोलां जी वाले तथा भाई गुरप्रीत सिंह शिमला वाले रात के दीवान में संगत के दर्शन करेंगे।

फोटो कैप्शन
जानकारी देते हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *