कुरुक्षेत्र, 16 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन शोध केन्द्र द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में केन्द्र की निदेशिका, शिक्षकों एवं स्नातकोत्तर व डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सभी शिक्षक वर्ग व छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम केन्द्र के स्टोर की सफाई की। उन्होंने स्टोर में रखे अनुपयोगी सामान फर्नीचर आदि को अलग किया तथा उपयोगी सामान की सफाई करके व्यवस्थित ढ़ंग से रखा। इसके पश्चात सभी ने मिलकर केन्द्र के पुस्तकालय की सफाई की। पुस्तकालय की पुस्तकों को पोंछ कर अलमारियों में व्यवस्थित रूप से रखा तथा फर्नीचर आदि को साफ किया।
अंत में केन्द्र के ऑफिस की साफ-सफाई की गई, जिसमें सर्वप्रथम ऑफिस की फाइलों के पेपर को व्यवस्थित किया गया तथा साथ ही कमरे की अलमारियों, शेल्फों तथा फर्नीचर की भी सफाई की गई। अन्त में केंद्र की निदेशिका प्रो. अनिता दुआ ने सफाई अभियान में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया।