रामसरन माजरा में छोटे बच्चों ने दशहरे का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया, रावण के पुतले का दहन किया
बाबैन, 12 अक्टूबर (राजेश कुमार) : रामसरन माजरा में छोटे बच्चों द्वारा दशहरे का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। इससे पूर्व बच्चों द्वारा गांव में रावण की शोभा यात्रा भी निकाली जिसमें गांव के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने कहा कि रामायण बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है जिससे हम सब को शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामायण में जहां भगवान श्री राम के अलावा रामायण के प्रत्येक पात्र से लोगों को महान शिक्षाएं मिलती है वहीं लंका नरेश रावण व उसके साथी बुराइयों की बुराइयों के प्रतीक प्रतीक होते है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज किस प्रकार पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर तेजी से बुराईयों की और अग्रसर हो रहा है ऐसे वातावरण में लोगों को बुराइयों की नहीं बल्कि अच्छी शिक्षाओं की जरूरत है जो हमें रामायण से मिलती है। उन्होंने कहा कि आज समाज में आई बुराइयों पर रोकथाम लगाने का सबसे सशक्त माध्यम यह है कि हम रामायण के अच्छे आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सुखमय बनाए। इस अवसर पर पर बच्चों ने रावण के पुतले का दहन किया गया जिसमें बच्चों ने खूब आनंद लिया।