अंबाला 9 अक्तूबर:- हरियाणा परिमंडल अम्बाला के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल संजय सिंह ने कहा कि 7 अक्टूबर को मेल और पार्सल दिवस के उपलक्ष्य पर सभी मंडलों में बल्क कस्टमर के साथ कस्टमर मीट आयोजित की गई। कस्टमर मीट के दौरान भारतीय डाक विभाग की मेल और पार्सल सेवाओं के विषय में की गई नई पहल से अवगत करवाया गया और विभाग की सेवाओं पर उनके फीडबैक भी लिए गए। इस अवसर पर डाक घर निर्यात केन्द्र पर जागरूकता कार्यक्षम भी आयोजित किए गए और डाक घर निर्यात केंद्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया गया। डाक घर निर्यात केंद्र (डीएनके) डाक विभाग की एक पहल है, जिसके तहत छोटे निर्यातमा इलेक्ट्रॉनिक रूप से पोर्टल पर बिल ऑफ एक्सपोर्ट दाखिल कर सकते हैं और फिर निर्यात के लिए पार्सल को डाक घर निर्यात केंद्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए जिन ग्राहकों के पास आयात-निर्यात कोड, निर्यातक के बैंक द्वारा जारी प्राधिकृत डीलर कोड, जीएसटी नंबर और निर्यात नियमों और विनियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए जीएसटी अधिकारियों को निर्यातक द्वारा प्रस्तुत एक औपचारिक घोषणा है, यह डीएनके ग्राहक पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है। इसके पश्चात यह ग्राहक अपने परिसर पर ही पार्सल युक कर डाक घर निर्यात केंद्र पर प्रस्तुत कर सकते हैं।
8 अक्टूबर को फिलैटली दिवस मनाया गया और इस दौरान स्कूलों में ढाई आखर राष्ट्रीय स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024-25 पर इन्ट्रेक्टिव सेशन आयोजित किए गए। फिलैटली से संबंधित प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। फिलैटली के प्रचार-प्रसार के लिए फिलैटलिस्ट के साथ विभिन्न स्कूलों में सेमीनार आयोजित किए गए ।
आज विश्व डाक दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा परिमंडल के अंतर्गत सभी मंडलों के डाक घरों में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पोस्टर प्रदर्शित किए गए हैं। परिमंडल कार्यालय में एक पेड़ मा के नाम पहल पर परिमंडल कार्यालय में पौधारोपण किया गया और उसके उपरांल फिट पोस्ट, फिट इंडिया के संदेश के साथ पोस्टेथन वॉक का आयोजन किया गया।
आज यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन युपाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024 के हरियाणा परिमंडल स्तर के तीन विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 14 सितम्बर 2024 से 28 सितम्बर 2024 तक आयोजित हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित किए गए प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
10 अक्तूबर 2024 को अंत्योदय दिवस पर समाज के गरीब और पिछड़े वर्गों के उत्थान से संबंधित मामलों/योजनाओं से संबंधित राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पैनल डिस्कशन के लिए आमंत्रित किया गया है। परिमंडल के सभी मंडलों में आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण हेतु विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।
11 अक्टूबर को वितीय सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर बालिका सशक्तिकरण पर विशेष फोकस रखते हुए वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। पूरे परिमंडल के हर संभाग में कम से कम 3 डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा। डाक चौपाल में डाक जीवन बीमा की विशेष ड्राइव चलाई जाएगी।
डाक विभाग डाक वितरण के साथ-साथ आम जन को बैंकिंग सेवाएँ, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण सेवाएं, पासपोर्ट सेवा केंद्र से पासपोर्ट संबंधी सेवाएँ, छोटे निर्यातक को निर्यात के लिए पार्सल को डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से भेजने की सुविधा, जन सुरक्षा योजनाए, एईपीएस से भुगतान की सुविधा, ऑनलाइन बैंकिंग, एनईएफटी/आरटीजीएस डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाएं प्रदान की आती है। नई पहल के रूप में डाक विभाग ने खादी और ग्रामोद्योग कमीशन से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन फार्यक्रम के अंतर्गत लोन प्राप्त इकाइयों का डाक विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा भौतिक सत्यापन के लिए समझौता किया है।
हरियाणा परिमंडल का डाक विभाग में एक महत्वपूर्ण स्थान है। हरियाणा परिमंडल अपने 2701 डाकघर, 6 नोडल डिलिवरी सेंटर, 41 डाकघर निर्यात केंद्र, 285 आधार केंद्र और 11 पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से भारत सरकार की सभी योजनाओं के लाभ को समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान और विकास के लिए पहुंचाने हेतु तत्पर है।