अंबाला, 27 सितंबर: नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 28 सितंबर को सायं कालीन सत्र में प्राथमिक अध्यापकों की चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए सभी संबंधित विभाग समय रहते सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करेंगे। इन परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग के सभागार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 28 सितंबर को होने वाली प्राथमिक अध्यापकों की चयन परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि अंबाला जिले में प्राथमिक अध्यापकों की होने वाली परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षाओं को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए 22 केन्द्र बनाए गए है, 28 सितंबर को परीक्षा अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र तथा करनाल में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यापक व्यवस्था हो, सभी परीक्षा केंद्रों को साफ-सुथरा किया जाए, शौचालय की व्यवस्था हो, पीने के पानी का उचित प्रबंध होने चाहिए। परीक्षा आयोजित होने से पहले ही सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करें ताकि कमी का पता चल सके। इन परीक्षा केन्द्रों पर समय से पहले जैमर लगाए जाएं, जिस भी व्यक्ति, अधिकारी व कर्मचारी की परीक्षा में ड्यूटी है उसकी सूची पहले ही जारी की जाए ताकि पुलिस द्वारा हर व्यक्ति व ड्यूटी दे रहे कर्मचारी व अधिकारियों पर नजर रखी जा सके। परीक्षा के दौरान किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।