गांव कैलाश, टीकरी, जयरामपुरा, रींडल, सलारपुर, घीड़, रम्बा में चलाया जनसम्पर्क अभियान
इन्द्री, 19 सितम्बर।
इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने के लिए आपके पूर्ण सहयोग की आवश्यकता है और इसके लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करना जरुरी है इसलिए आने वाली 5 तारीख को कमल के निशान के सामने का बटन दबाकर तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का काम करें। रामकुमार कश्यप आज गांव कैलाश, टीकरी, जयरामपुरा, रींडल, सलारपुर, घीड़, चौरा खालसा, रम्बा, गांगर, कुराली, अब्दुलापुर, टपराना, संगोहा में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों से अपील की कि उन्हें विजयी बनाने के लिए बार बार फिर भाजपा का साथ दें। इस अवसर पर नन्दलाल, अनिल, परमजीत काम्बोज, रमेश शर्मा, दीपक सैनी, बलबीर कश्यप, राम सिंह, बाबू राम सेन, राजकुमार कश्यप, विक्रम कश्यप, भाग सिंह, नन्दलाल पांचाल, राजेश शर्मा, अंकित शर्मा, प्रताप शर्मा, पवन सैनी, राजेश सैनी, नरेन्द्र सैनी आदि सैंकड़ों ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।