गांव फफड़ाना में ग्रामीणों का मिला एकतरफा समर्थन
असंध, 18 सितम्बर। असंध से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा ने कहा कि असंध की सेवा ही मेरा संकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए मुझे आप लोगों के आर्शीवाद की जरुरत है। भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा आज गांव फफड़ाना एवं अरड़ाना में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। गांव फफड़ाना में ग्रामीणों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ। योगेन्द्र राणा ने फफड़ाना के अलावा अन्य गांवों में भी जनसम्पर्क साधा, जहां उन्हें पूर्ण समर्थन मिला। ग्रामीणों ने एक स्वर में उन्हें असंध विधानसभा से भारी मतों से जितवाकर विधानसभा में भेजने का आश्वासन दिया। योगेन्द्र राणा जैसे ही ग्रामीणों के पास पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा की नीतियों की प्रशंसा करते हुए योगेन्द्र राणा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हो रहे हरियाणा में नॉन स्टॉप विकास एवं जनहितैषी नीतियों से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को कमल के फूल का बटन दबाकर असंध के विकास में सहयोगी बनें। योगेन्द्र राणा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अनगिनत विकास कार्य हुए हैं और यह कार्य आगे भी ओर तेज गति से जारी रहें। भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि उनके बीच आकर उन्हें जो प्यार, स्नेह, आर्शीवाद और समर्थन प्राप्त हुआ है, उसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे।