भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा ने दर्जनों गांवों में चलाया जनसम्पर्क अभियान
असंध, 16 सितम्बर। असंध से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा ने अपनी विधानसभा में जन सम्पर्क अभियान चलाते हुए लोगों से अपील की कि 5 अक्तूबर को कमल के निशान के सामने का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। गांव चोचडा, कुडलन, मानपुरा, पाढा, असंध, बाम्बरहेडी, ऐंचला, खेडी मुनक, असंध में जनसम्पर्क चलाया और ग्रामीणों से आर्शीवाद लिया। जनसंपर्क के तहत सर्वप्रथम उपलाणा गांव में गोगा मेडी के समक्ष मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त ग्रामीणों के साथ सभी के सुख-स्मृद्धि की कामना की। गांव चोचड़ा पहुंचकर बुजुर्गों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की। योगेन्द्र राणा ने कहा कि गांव की सभी माताएं-बहनें और युवा साथी भाजपा सरकार के पिछले विकास कार्यों और सुसाशन से खुश हैं और खुलकर भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं और उन्होंने भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस बार असंध की जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है और जनता बेसब्री से चुनाव तारीख का इंतजार कर रही है ताकि असंध में इस बार कमल खिल सके। ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा का जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस पर बरसते हुए योगेन्द्र राणा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भाई भतीजावाद एवं जातिवाद की राजनीति की है। नौकरियों के नाम पर युवाओं को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हरियाणा मेें विकास गौरवगाथा लिखा है। आज जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगी है उससे साफ है कि जनता ने एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं।