–रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला छावनी ने उम्मीदवारों को आवंटित किए चुनाव चिन्ह
अम्बाला, 16 सितम्बर-
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिंवाच ने बताया कि 16 सितम्बर सोमवार को अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया हैं। अब चुनाव में 11 उम्मीदवार शेष बचे हैं। चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। चुनाव चिन्ह आबटिंत करने की प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई हैं।
मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों के ये उम्मीदवार लड़ेंगे पार्टी चुनाव चिन्ह पर
– भारतीय जनता पार्टी से अनिल विज को चुनाव चिन्ह – कमल
– जननायक जनता पार्टी से अवतार सिंह को चुनाव चिन्ह – चाबी
-इंडियन नेशनल लोकदल से ओंकार सिंह को चुनाव चिन्ह – चश्मा
-इंडियन नेशनल कांग्रेस से परविन्द्र पाल परी को चुनाव चिन्ह – हाथ
-आम आदमी पार्टी से राजकौर गिल को चुनाव चिन्ह – झाडू
रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
– युग तुलसी पार्टी से नवीन कुमार को चुनाव चिन्ह – गन्ना किसान
इन उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह
– निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को चुनाव चिन्ह – सीटी
– निर्दलीय उम्मीदवार जसविन्द्र को चुनाव चिन्ह – रेत घड़ी
– निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेश सूद रिंकू को चुनाव चिन्ह – दूरबीन
– निर्दलीय उम्मीदवार नवीन बिड़ला को चुनाव चिन्ह – ट्रक
– निर्दलीय उम्मीदवार सुनील वर्मा को चुनाव चिन्ह – अलमारी