आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मैडिकल छात्रों ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया और अपने टीचरों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे वितरित किये। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल, प्रिंसीपल डा.एन.एस लांबा, चिकित्सा अधीक्षक डा. गुरसतिन्द्र सिंह, और एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने कॉलेज के शिक्षकों को इस दिवस की बधाई दी और छात्रों से कहा कि शिक्षक प्रकाश वह पुंज है जिसकी रूशनाई से विद्यार्थी अपने जीवन को सफल बना सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्रों दोनों को आपस में तालमेल बनाकर संघर्ष करना है ताकि भविष्य में छात्र जहां अपनी सेवाएं दे उसकी पहचान उसके शिक्षक के नाम से हो। डा. गिल ने मैडिकल छात्रों को पूरी लग्र के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करने की सीख दी और कहा कि धरती पर चिकित्सकों को ईश्वर की संज्ञा दी गई है इसलिए हर चिकित्सक का फर्ज है कि वह रोगी को बेहतर से बेहतर उपचार देने का काम करे।