गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने शिविर में आए हुए जूनियर व काउन्सलर्स को दिया आर्शीवाद, शिविर में हरियाणा प्रदेश के 21 जिलों से 188 जूनियर व 38 काउंसलर्स ने भाग लिया

लाडवा 4 सितंबर भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा 30 अगस्त से 4 सितंबर तक गीता ज्ञान संस्थानम, कुरूक्षेत्र में छ: दिवसीय जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर (लडक़ों के लिए) का समापन हुआ। जिसमें हरियाणा के 21 जिलों से अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जीन्द, झज्जर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, नूहं, नारनौल, पलवल, पानीपत, रेवाडी़, सोनीपत, पंचकूला, सिरसा, यमुनानगर से 188 जूनियर्स व 38 काउंसलर्स ने भाग लिया। प्रात: कालीन सत्र का आरम्भ योग, प्रार्थना व ध्वजारोपण से हुआ। रिसोर्स पर्सन सुबे सिंह प्रतिभागियों को योगा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि योग कर्मसु कौशलम् जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हमें योगमयी होना चाहिए।
शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज और विशिष्ट अतिथि के रूप में डा सुषमा गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा उपस्थित रहीं। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज अपना कीमती समय निकालकर शिविर में आये हुए जूनियर व काउन्लर्स को आर्शीवाद देने पहुंचे। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि अच्छे और बुरे के प्रति विवेक अपने भीतर जागृत करें, तीन ए का हमेशा ध्यान रखें एक्टिव, एलर्ट और अवेयरनस। आप जिस क्षेत्र में है, जहां है, उस क्षेत्र में श्रेष्ठतम देने का प्रयास करें। एक शिक्षक के लिए यह जरूरी है कि वह एकाग्र भाव से शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें। एक विद्यार्थी एकाग्र भाव से शिक्षा प्राप्त कर श्रेष्ठ समाज का निर्माण करें। जेआरसी कैंप से प्राप्त ज्ञान को एकाग्र भाव से प्राप्त करें और मानव कल्याण के लिए उसका उपयोग करें।
शिविर निदेशक रामाशीष मंडल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि डॉ सुषमा गुप्ता का अभिवादन करते हुए शिविर के दौरान की गई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान की गई प्रतियोगिताओं जैसे-नृत्य, नाटक, भाषण प्रतियोगिता, एकल नृत्य, समूह नृत्य, क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. सुनील कुमार, सचिव, जिला रेडक्रास शाखा, कुरूक्षेत्र एवं संयुक्त शिविर निदेशक विनीत गाबा ने डा. सुषमा गुप्ता, वाईस चैयरर्पसन, भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ का प्रशिक्षण शिविर में पहुॅचने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस मौके सुमन बाला, सुनील पहाडिय़ा, ओम प्रकाश, डॉ पंकज गौड, अन्जू शर्मा, कृष्ण कक्कड, सरिता यादव, अंजू रानी, स्नेह लता, किरण लता, सविता यादव, अर्चना देवी, ओमवती, संगीता देवी, सुनील यादव, सुमन, मनीषा, सीमा, रेखा पांचाल, सूरज मौर्य, संदीप कुमार, दिनेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *