मूर्तियों मत्रोचारण के साथ मूर्तियों का वस्त्राधिवास और मिष्ठानाधिवास करवाया गया
करनाल , 16 अगस्त () : पुरानी अनाज मंडी स्थित भगवान उमेश्वर महादेव मंदिर में 18 अगस्त को मूर्ति व शिवलिंग की स्थापना श्री-श्री 108 रामदास जी महाराज के करकमलों द्वारा की जाएगी। इससे पूर्व मूर्तियों की नगर परिक्रमा करवाई जाएगी। मंदिर में विधि-विधान से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा चल रही है। शुक्रवार को सुबह मत्रोचारण के साथ मूर्तियों का वस्त्राधिवास और शाम को मिष्ठानाधिवास करवाया गया। जानकारी देते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान देसराज गुप्ता ने बताया कि उमेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। 14 अगस्त में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा चल रही है। 18 अगस्त को शिव परिवार, लक्ष्मी नारायण, गणपति जी, माता पावर्ती व नंंदी जी व दिव्य शिवपिंडी की स्थापना श्री-श्री 108 रामदास जी महाराज द्वारा की जाएगी। मंदिर का जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य में 18 व 19 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देसराज गुप्ता, अनिल गर्ग, रामकरण गोयल, नरेंद्र गोयल, राजेश सिंघला व अशोक गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहे।