Karnal
पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल की बैठक जिला प्रधान संदीप टूरण की अध्यक्षता में रेस्ट हाउस बिजली बोर्ड सैक्टर 9 में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला संयोजक पुष्पाल कंबोज ने किया। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य संदीप बडोता, समंदर मौर एवं धर्मपाल सरोहा विशेष रूप से मोजूद रहे। राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने 1 सितंबर के सीएम आवास घेराव बारे सभी को विस्तार से बताया कि जून जुलाई अगस्त में कर्मचारियों द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में जिला स्तर पर पैंशन आक्रोश मार्च निकालकर सरकार को चेताया गया कि वह हमारी एकमात्र मांग पुरानी पैंशन को जल्द बहाल करने का काम करे अन्यथा 1 सितंबर को पूरे हरियाणा का कर्मचारी पंचकुला पहुंचकर चंडीगढ़ सीएम आवास घेराव में बडचडकर भाग लेगा। उन्होंने 31 जुलाई 2024 को करनाल में सफल पैंशन आक्रोश मार्च जिसमें हजारों कर्मचारियों ने भाग लिया निकालने के लिए जिला कार्यकारीणी को बधाई दी। जिला प्रधान संदीप टूरण एवं जिला वरिष्ठ उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के बूडापे की लाठी पुरानी पैंशन बहाल नही कर रही है जिस कारण कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। अगर सरकार कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाल नही करेगी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कर्मचारी वोट फोर ओपीएस की मुहिम चलाकर उस राजनीतिक दल को सत्तासीन करने का काम करेंगे जो कर्मचारियों के बुढापे की लाठी पुरानी पैंशन बहाल करने का काम करेगा। बैठक में जिला उपप्रधान रामबिलास शर्मा,महासचिव प्रदीप सिंहमार,  कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, इंद्री ब्लाक से प्रधान मामराज व इंद्रवेश, सुबास चंद्र,घरोंडा से संजीव कुमार, निलोखेडी ब्लाक प्रधान नरेश कुमार एवं  डाक्टर रमेश भूरा हसला प्रधान, निसिंग ब्लाक सचिव रामनिवास असंध ब्लाक प्रधान संजय शर्मा , सतीश कुमार, सुनील राणा आदि उपस्थित रहे। सभी ने अपने हल्के से हजारों कर्मचारियों के सीएम आवास घेराव में भाग लेने का आश्वासन दिया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *