कुरुक्षेत्र 14 अगस्त उपकृषि निदेशक कुरुक्षेत्र डा. कर्मचन्द ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2024-25 के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए जिला कुरुक्षेत्र के किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये गए है। जिन कृषि यंत्रों के लिए आवंटित लक्ष्यों से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है, उन यंत्रों के लिये किसानों का चयन ड्रा ऑफ लॉट्स के माध्यम से कॉन्फ्रेंस हॉल उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा उपायुक्त कुरुक्षेत्र की अध्यक्षता में 16 अगस्त 2024 को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। ड्रा के उपरान्त सूचियां सहायक कृषि अभियन्ता कुरुक्षेत्र कार्यालय में लगा दी जायगी। चयनित किसान अपने दस्तावेज जैसे आवेदन प्रिन्ट आधार कार्ड, पैन कार्ड, फैमिली आईडी, ट्रैक्टर की वैलिड आरसी, फसल ब्यौरा की प्रति, बैंक खाता, जमीन सम्बन्धी पटवारी रिपोर्ट व पोर्टल पर अपलोड किया गया स्वयं घोषणा पत्र की स्वयं हस्ताक्षरित प्रतियां सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में वेरिफिकेशन हेतु 23 अगस्त तक जमा करवानी होगी। अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र की प्रति भी जमा करवाना होगा। दस्तावेजों के जांच के उपरान्त योग्य किसानों को मशीनों की खरीद हेतु ऑनलाइन परमिट जारी किए जाएंगे। किसान ऑनलाइन परमिट प्राप्त करके 31 अगस्त 2024 तक अपनी मशीन खरीद कर अपने बिल इत्यादि पोर्टल पर अपलोड करवाएंगे।