मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचकूला से प्रदेश व्यापी परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, उपायुक्त सुशील सारवान ने कुरुक्षेत्र की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

कुरुक्षेत्र 13 अगस्त उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र के नागरिकों को 183 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को सुपुर्द किया है। इसमें से 42.70 करोड़ की राशि से 28 परियोजनाओं को पूरा किया गया है और 141.12 करोड़ की राशि से 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इससे लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल पाएंगी। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचकूला से ऑनलाईन प्रणाली के माध्यम से 3400 करोड़ रुपए की 600 परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया गया।
उपायुक्त सुशील सारवान मंगलवार को न्यू लघु सचिवालय के सभागार में कुरुक्षेत्र की परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह ने ऑनलाईन प्रणाली से 3400 करोड़ की 600 परियोजनाओं का उदघाटन किया और इसके बाद स्थानीय स्तर पर उपायुक्त सुशील सारवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील राणा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी चौधरी ने 183 करोड़ की 56 परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बिजली, मार्केटिंग, यूएलबी, सिंचाई विभाग और पंचायती राज की विभिन्न परियोजनाएं शामिल है। इन परियोजनाओं पर लगभग 183 करोड़ खर्च किया गया है, जिसमें 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से पीएचसी इस्माईलाबाद, 35 लाख की लागत से सीएचसी मथाना में 20 बैड का स्ट्रक्चर का उदघाटन होगा तथा 88.52 करोड़ रुपए की लागत से एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में 100 बैड के नए ब्लॉक, 1.7 करोड़ रुपए की लागत से सब हेल्थ सेंटर ज्योतिसर, 74 लाख रुपए की लागत से सब हेल्थ सेंटर गुमथला गढु, 73 लाख रुपए की लागत से सब हेल्थ सेंटर अजरावर का शिलान्यास किया गया।
उन्होंने कहा कि 6.98 करोड़ के यूएचबीवीएन के पिहोवा बाखली 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास, 5.71 करोड़ की लागत से गांव मैसी माजरा में 33 केवी के सब स्टेशन का उदघाटन होगा, मार्केटिंग बोर्ड के 3.43 करोड़ रुपए की लागत से शाहबाद में ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों का उदघाटन होगा, शाहबाद नगर पालिका में 54.72 लाख की लागत से हरियाली किसान बाजार कॉलोनी पार्ट-2 में पेवर ब्लॉक की सडक़ का शिलान्यास किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सिंचाई विभाग की नरवाना ब्रांच व एसवाईएल ब्रांच पर 8.29 करोड की लागत से सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 4.12 करोड़ की लागत से एसवाईएल पर सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 1.83 करोड़ की लागत से लैन सिंगल स्पान स्टील पुल का शिलान्यास, 1.36 लाख की लागत से प्राची सरस्वती ट्रिब्यूट्री पर पुल का उदघाटन किया गया। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग के बाबैन ब्लॉक के गांव हमीदपुर में 4.90 लाख, रामशरण माजरा में 6.45 लाख, संघौर में 6.32 लाख व थानेसर ब्लॉक के अभिमन्युपुर में 20.47 लाख व ज्योतिसर में 6.81 लाख की लागत से गांव की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने कहा कि एक्सईन पीडब्लयूडी बीएंडआर विभाग की 799.96 लाख की शाहबाद-बराड़ा कालाआंब सडक़ का शिलान्यास, 321.96 लाख की करनाल-रम्भा-इंद्री लाडवा शाहबाद रोड का शिलान्यास, 776.49 लाख की शाहबाद ठोल रोड की सडक़ का शिलान्यास, 644.22 लाख की शाहबाद उपमंडल की 14 सडक़ों का शिलान्यास, 360 लाख की लागत से गांव इस्माईलाबाद में पीएचसी का उदघाटन, 275.92 लाख की लागत से एमसी की अंतर्गत 2 सडक़ों का उदघाटन, 491.65 लाख की लागत से 5 रोड का चौड़ाई करने के कार्य का उदघाटन,  425.76 लाख की लागत से 8 सडक़ों के रिपेयर और चौड़ाई कार्य का उदघाटन, 567.34 लाख की लागत से करनाल-रंबा-इंद्री-लाडवा-शाहबाद रोड का उदघाटन, 474.25 लाख की लागत से 13 सडक़ों के निर्माण का उदघाटन, 432 लाख की लागत से 5 सडक़ों के निर्माण का उदघाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर एडीसी डा. वैशाली शर्मा, एसडीएम सुरेंद्र पाल, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, भाजपा नेता तेजेंद्र गोल्डी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *