पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने नर्सिंग स्टाफ को दिया समर्थन
करनाल, 8 अगस्त : गुरुवार को पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा जिला प्रधान संदीप टूरण एवं जिला वरिष्ठ उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कालेज के सामने चल रहे नर्सिंग एसोसिएशन के धरने का समर्थन किया और सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने मांग करते हुए कहा कि नर्सिंग की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर प्रधान संदीप टूरण ने कहा कि सरकार ना तो लाखों कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल कर रही है और ना ही कर्मचारियों की अन्य मांगें मानी जा रही है। प्रधान संदीप टूरण ने नर्सिंग एसोसिएशन की मांगों को समर्थन के साथ-साथ सभी नर्सिंग ऑफिसर से 1 सितंबर के चंडीगढ़ सीएम आवास घेराव करने में बढ़चढक़र भाग लेने की अपील। नाँन टीचिंग एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डॉ भूपेंद्र धत्तरवाल ने भी अपनी एसोसिएशन की तरफ से नर्सिंग एसोसिएशन एवं पेंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल को तन मन धन से पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। नर्सिंग एसोसिएशन की तरफ से महासचिव सुमन पंवार ने सभी का समर्थन देने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया एवं 1 सितंबर के चंडीगढ़ सीएम आवास घेराव के लिए सभी नर्सिंग ऑफिसर की तरफ से बढ़ चढक़र भाग लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पेंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल के जिला उपप्रधान राम बिलास शर्मा, कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, सुनील, संदीप रोहित, सतिंदर सिंह नॉन टीचिंग की तरफ से सतीश, राकेश एवं नर्सिंग एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।