करनाल, 4 अगस्त
गुरु द्रोणाचार्य पार्क में रविवार को लायंस क्लब सेंट्रल करनाल व वीर सावरकर शाखा के स्वयंसेवक बंधुओ के साथ वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब सेंट्रल व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि क्लब द्वारा सभी की सहमति के साथ पौधारोपण प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसे लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जितने भी पौधे रोपित किए जाएंगे उनकी संभाल भी मिलकर सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले समय दौरान मानवीय गल्तियों के कारण जंगली क्षेत्र व हरियाली क्षेत्र घटा है जिसके चलते हमारा वातावरण दूषित होता जा रहा है। इसके कारण ही हमारे पानी के कुदरती संसाधनों भी दूषित होते जा रहे हैं जोकि बड़ी चिता तथा मंथन करने का विषय है।
उन्होंने पेड़ों का हमारे जीवन में महत्व बताया और कहा कि पेड़ों का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता है। हम धरती पर जितने वृक्ष लगाएंगे, धरती की सुंदरता व गुणवत्ता में इतनी ही वृद्धि होगी। सभी सदस्यों ने पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर इस मौके पर सुभाष बंसल, अजय गुप्ता, अशोक वर्मा, हरीश, मोहन लोधी, विकास, रजनीश शर्मा, प्रवीण, राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।