मैसेज के लिंक पर क्लिक करने से मोबाईल का एक्सेस साइवर ठगों के हाथ में जाने का खतरा ।
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने एडवाइजरी हुए कहा कि अब देश विदेश में बैठे स्कैमर्स ने भारतीय डाक विभाग के नाम से भी अपना स्कैम शुरू कर दिया है। रक्षाबंधन पास आते ही इनका खेल शुरू हो गया है ऐसे में हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। साईबर ठग भारतीय पोस्ट ऑफिस के नाम से लोगों को एक मेसेज भेज रहे हैं। यह मैसेज ऐसा है कि तुरंत असली-नकली का फर्क कर पाना मुश्किल है। मैसेज में लिखा होता है कि आपके नाम का एक लिफाफा पैकेट आया है लेकिन एड्रेस गलत या अधुरा लिखा होने की वजह से पोस्टमैन को इसे आप तक पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। मैसेज के साथ ही एक लिंक होता है जिसपर क्लिक करके उसमें डिटेल्स भरने को कहा जाता है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों पर गिफ्ट भेजने का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में मोबाईल फोन पर आए स्कैम मैसेज पर किसी को शक नहीं हो पाता है। मैसेज के लिंक पर क्लिक करके उसमें डिटेल्स भरने पर सिम व्लॉक या मोबाईल का एक्सेस साइवर ठगों के हाथ में जाने का खतरा रहता है। यह मैसेज इंडिया पोस्ट के नाम से होता है। मैसेज में एक वेव लिंक होता है जिसपर जाकर लोगों को अपना पता अपडेट करना होता है। लोगों से बोला जाता है कि अगर वो अपना पता अपडेट नहीं करेंगे, तो उनका पैकेट/लिफाफा ‘अनडिलिवर्ड’ में डाल दिया जाएगा। दूसरे मैसेज में लोगों से कहा जाता है कि पैकेट/लिफाफा इंडिया पोस्ट ऑफिस में पड़ा है। इस कारण आपको 12 घंटे के भीतर एसएमएस के अंदर दिए गए वेव लिंक के जरिये अपना ऐड्रेस अपडेट करना होगा। लोगों के पास फोन कॉल भी आते हैं, जिसमें कॉल करने वाला खुद को इंडिया पोस्ट का अधिकारी बताता है। इसी के चलते लोग अपना पूरा पता अपडेट कर देते हैं। पता अपडेट करने के बाद लिंक आपको अगले पेज पर ले जाता है। यहां आपको रि-डिलीवरी के लिए 50 या 100 रुपये का चार्ज देने को कहा जाता है। छोटी रकम होने की वजह से लोग अपने डेविट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरकर पेमेंट कर देते हैं। इसी गलती की वजह से लोगों के डेविट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है। इंडिया पोस्ट और भारत सरकार की साइवर एजेंसियों की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ऐसे मैसेज को लेकर भारतीय डाक विभाग ने भी लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि विभाग की तरफ से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जाता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनजान मैसेज और ईमेल से सावधान रहें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, कॉल पर निजी जानकारी या पेमेंट न करें। कोई भी लेनदेन करने से पहले इंडिया पोस्ट या अन्य सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें । साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करे ।