करनाल, 20 जुलाई। जननायक जनता पार्टी के पूर्व युवा जिला उप-प्रधान बलकार बड़सालू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने जजपा पार्टी को अलविदा कहा। फिलहाल उन्होंने अपने भविष्य को लेकर पत्ते नहीं खोले है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह भविष्य में कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर सकते हैं। तरावड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा नेता बलकार बड़सालू ने कहा कि उनके समर्थकों ओर कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नही मिल रहा था। कार्यकर्ताओं को मान सम्मान को देखते हुए ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। आपको बता दे के युवा नेता बलकार बड़सालू चौटाला परिवार के साथ कई वर्षों से जुड़े रहे। राजनीति में उनका अहम योगदान रहा, लेकिन अब उन्होंने जजपा पार्टी को अलविदा कहने की घोषणा की। बलकार बड़सालु ने अपना लिखित इस्तीफा जननायक जनता पार्टी को भेजा।  काबिलेगौर है कि युवा नेता बलकार बड़सालु उन चुनिंदा नेताओं में आते हैं, जिनका प्रदेश की राजनीति में अहम योगदान है। बलकार बड़सालु ने बताया कि सभी साथियों से बातचीत कर अगला कदम उठाया जाएगा। बता दें कि युवा नेता बलकार बलसालू की युवाओं में अच्छी पकड़ है। उन्होंने राजनीति में अहम योगदान देते हुए युवाओं की हर मांग समस्या का समाधान करवाने में अपना अहम योगदान दिया। अब वह कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद भी अगला कदम उठाएंगे। लेकिन बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन कर सकते हैं।

फोटो : जानकारी देते युवा नेता बलकार बड़सालु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *