लाडवा, 18 जुलाई: लाडवा की रोटरी क्लब की बैठक शहर के निजी होटल में आयोजित की गई।
क्लब के सह सचिव अरुण करूड़वाल ने बताया कि क्लब की मासिक बैठक में भविष्य में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गगई व विभिन्न प्रकल्पों के प्रोजेक्ट चेयरमैन निर्धारित किये गए। उनके अनुसार अगले एक दो दिन में ही छाया प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न सामान की रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को कैम्ब्रिज एजुकेशन एंड इमीग्रेशन पॉइंट के सहयोग से छाते भेंट किये जाएंगे व तीज पर्व के उपलक्ष्य में प्रोजेक्ट चेयरमैन दुर्गेश गोयल के नेतृत्व में तीज पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। 11 अगस्त को हर वर्ष की भांति बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम में प्रोजेक्ट चेयरमैन अरुण करूड़वाल के नेतृत्व में स्टडी एम्पायर के सहयोग से कलाकृति 2024 आयोजित किया जाएगा। जिसमें रंगोली, मेहँदी, राखी मेकिंग, नेल आर्ट, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग व व्यर्थ सामान से उपयोगी वस्तु बनाना प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। 15 अगस्त को प्रोजेक्ट चेयरमैन शुभम गोयल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें शिवाला रामकुंडी से साइकिल रैली शहर में शांति का सन्देश लेकर रोटरी भवन तक पहुंचेगी और वहां ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। बैठक में नयी परम्परा प्रारम्भ करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों का एक लक्की ड्रा निकाला गया। जिसमें पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष अमित सिंघल को विजेता घोषित किया गया और रोटरी में शामिल हुए नए सदस्यों द्वारा अमित सिंघल को उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं क्लब के प्रधान नरेश गर्ग ने कहा कि रोटरी के हर सदस्य व समाज के सहयोग से समाज के लिए बढ़-चढक़र कार्य किये जाएंगे। फिर वह चाहे रोटरी द्वारा चलाए जा रहे आहार प्रोजेक्ट व परिणय प्रोजेक्ट के रूप में हो या फिर इस वर्ष और नए शुरू किये जाने वाले प्रोजेक्ट के रूप में हो। मौके पर विकास सिंघल, दुर्गेश गोयल, सुनील गर्ग, दीपक सिंघल, नरेंदर सिंघल, अशोक गुप्ता, अवतार सिंह सेखों, विशाल मित्तल, भूपिंदर सिंह, रविकांत गिरधर, संजीव जिंदल, अरुण सैनी, राजेश गर्ग, राजीव गुलाटी, राजेश वर्मा, दीपक बंसल, गौरव गोयल, राजेश मिगलानी, डिंपल गुम्बर, राजेश सरदाना, पवनीश गोयल, शुभम गोयल, राजीव गर्ग, शैलेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।