करनाल। भारत विकास परिषद् के सेवा संकल्प के अनुरूप श्री राधाकृष्ण शाखा ने मंगलवार को राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालय मॉडल टाउन करनाल में बच्चो को स्टेशनरी वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष (संपर्क) कपिल अतरेजा, विशिष्ट अतिथि शाम बत्रा जिला समन्वयक करनाल, प्रियंका कठपाल प्रांतीय संस्कार सयोंजिका, अध्यक्ष उमेश तनेजा, संजय कुमार निदेशक कल्पना चावला कंप्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्राथमिक विद्यालय में 240 विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई। विद्यार्थियों ने इस कार्य में संकल्प लिया कि वें अपने शिक्षण कार्य को अच्छी तरह से करेंगे। इस प्रकल्प के प्रमुख प्रभा शर्मा, सह प्रकल्प प्रमुख दलबीर व राजेश रोहिल्ला रहे। राजकीय संस्कृति आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार, प्राइमरी हैड सुनीता, सुमित्रा व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्राइमरी स्कूल हैड सुनीता ने भारत विकास परिषद का इस पावन कार्य के लिए आभार प्रकट किया। शाखा अध्यक्ष उमेश तनेजा ने इस कार्य में विशेष सहयोग के लिए प्रभा शर्मा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शाखा सचिव देवेन्द्र कुमार रोहिला, शाखा वित्त सचिव राकेश अरोड़ा, प्रमोद नागपाल उपाध्यक्ष सेवा, निधि चौधरी, अनिता सिंह महिला सहभागी, अविनाश खुराना, विक्रम, रोहतास पुनिया, राकेश सैनी व शाखा सदस्य उपस्थित रहे।