मौके पर मनाया गया एक स्पेशल बच्चे का जन्मदिन
नीलोखेड़ी/करनाल, 10 जुलाई।
  जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर  के मार्गदर्शन में तपन रिहैबिलिटेशन सेंटर में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. सविता कुमारी ने तपन रिहैबिलिटेशन सेंटर मे रह रहे स्पैशल बच्चों से उनके अध्यापक की सहायता से बातचीत की व उन्हे रिफ्रेशमेंट प्रदान की। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के अधिकार से अवगत करवाया व उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर एक स्पेशल बच्चे का जन्मदिन भी मनाया गया। कुछ बच्चों ने गीत गाकर कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव डॉ सविता कुमारी ने तपन विकलांग केंद्र में रह रहे बच्चों के बीच में जाकर उनमें से एक बच्चे के जन्मदिन का केक कटवा कर मनाया और उसके भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दीं। डॉक्टर सविता कुमारी ने बच्चों के द्वारा बनाए गए कुछ आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित चीजों को देख कर सराहा। बच्चों द्वारा विभिन्न की कलात्मक शैलियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। यह बच्चे जो किसी ना किसी तरह हर रोज विकलांगता दिवस का हिस्सा रहते हैं, उनके द्वारा गानों पर नृत्य देखकर उनके साथ उनके मनोबल को बहुत बढ़ाया और मंच से अति आत्मविश्वास बढ़ाने वाले भाषण के द्वारा सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया।
सीजेएम ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण विकलांग व्यक्तियों की गरिमा और अधिकारों और कल्याण के लिए लगातार अवेयरनेस कैंप लगाता रहता है। यह राजनीतिक सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग व्यक्तियों की एकीकरण से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास करता है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वह हर तरह से समाज में विकलांग व्यक्ति की हर संभव सहायता करेंगे ताकि वह समाज में एक सम्मान का जीवन जी सकें। डॉ सविता कुमारी ने बच्चों के बीच में जाकर बिस्कुट एवं रूह अफजा की बोतल वितरित की।
इस अवसर पर तपन रिहैबिलिटेशन सेंटर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही सुजाता व अन्य स्टाफ  भी उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *