करनाल, 6 जुलाई।  कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित किए जा रहे शास्त्रीय नृत्य, कथक तथा भरतनाट्यम पर आधारित 12 दिवसीय कार्यशाला एवं एक दिवसीय कार्यक्रम नूपुर 2024-25 के ऑडिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में केवल हरियाणा मूल के युवा व उभरते कलाकार जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष हो, भाग ले सकते हैं। उन्होंने शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्रीय कत्थक नृत्य तथा भरतनाट्यम ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा/दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। आवेदक आवेदन करते समय नाम, विधा, आयु, जन्म तिथि, स्थान (जिला), पिता का नाम, मोबाइल न0, ई-मेल सहित भेजें। आवेदन के लिए मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ, कैंसल चैक, पैन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो) तथा उनकी प्रतियां साथ लेकर आएं। ऑडिशन में चयनित कलाकार ही अंतिम कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। इच्छुक आवेदक ई-मेल  artandculturalaffairshry@gmail.com  पर आवेदन भेजें। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए 6239573353, 97289 70819 तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एस. सी. ओ. 29, पहली मंजिल, सेक्टर -7 सी. मध्य मार्ग, चंडीगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *