नीलोखेड़ी/करनाल, 5 जुलाई। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत विस्तार शिक्षा संस्थान नीलोखेड़ी में शुक्रवार को विस्तार अधिकारियों के लिए समय एवं तनाव प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव व विस्तार शिक्षा निदेशक डा. बलवान सिंह मंडल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
डॉ बलवान सिंह ने कहा कि कृषि विस्तार अधिकारियों को तनाव मुक्त रहने के लिए समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी अधिक महत्वपूर्ण व कम महत्वपूर्ण कार्यों की सूची बनाकर कार्यों को सूचीबद्ध तरीके से समय से निपटान करें तो कार्यालय के बहुत सारे तनाव से मुक्त रहा जा सकता है। उन्होंने कार्यों को टालने की प्रवृत्ति को भी तनाव का एक बड़ा कारण बताया। इसलिए समय प्रबंधन का अभाव ही बहुत सारे तनावों का कारण होता है। यदि हम समय प्रबंधन करें तो तनाव को कम किया जा सकता है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सकारात्मक भाव से कार्य करने पर भी हम तनाव मुक्त रह सकते हैं। डा. मंडल ने विस्तार शिक्षा संस्थान के द्वारा इस ज्वलंत विषय पर प्रशिक्षण आयोजित करने पर संस्थान की प्रशंसा की व प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त करने पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं।
क्षेत्रीय निदेशक डा. संजय कुमार ने बताया कि यह संस्थान वाईस-चांसलर प्रोफेसर बी. आर. कांबोज, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नेतृत्व में उत्तर भारत के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, वानिकी, महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों के विस्तार अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा है। उन्होंने वित्तीय सहयोग देने के लिए विस्तार निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डा. बलवान सिंह मंडल का भी धन्यवाद किया।
समारोह के दौरान प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के बारे में अपना फीडबैक देते हुए संस्थान की सुविधाओं की प्रशंसा की।
प्रशिक्षण संयोजक डॉ. अनिल कुमार रोहिला ने बताया कि प्रशिक्षण में हरियाणा, पंजाब, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के विस्तार अधिकारियों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न संस्थानों से व्याख्यानों के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने समय एवं तनाव प्रबंधन विषय संबधी व्याख्यान दिए। समापन कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान संस्थान के सभी कर्मचारी एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *