सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न विभाग लेंगे राहगिरी में हिस्सा, डीसी ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेने का किया आह्वान
अम्बाला, 4 जुलाई- अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि अम्बाला शहर में रविवार 14 जुलाई को राहगिरी आयोजित की जाएगी। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह शिरकत करेंगे। आने वाले दिनों में कार्यक्रम स्थल तय कर दिया जाएगा।
डीसी डॉ. शालीन ने गुरुवार को अपने आवास पर सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राहगिरी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बाला शहर में रंगारंग अंदाज में राहगिरी आयोजित होगी। इस दौरान डांस की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने अम्बाला वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस राहगिरी में पहुंचने की अपील की है।
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह का मानना है कि काम के साथ-साथ लोग स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हों। इसी को ध्यान में रखकर राहगिरी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को खेलों व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना मुख्य मकसद हैं ताकि लोग स्वस्थ रहें। राहगिरी के दौरान अलग-अलग स्पोर्टस की एक्टिविटी होंगी। इसमें सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ अलग-अलग सरकारी विभागों की भी भागीदारी रहेगी। पुलिस द्वारा राहगिरी के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन स्थल के चारो ओर पुलिस के जवानों की तैनाती होगी। इसके अलावा आयोजन स्थल पर भी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस टीम मौजूद रहेंगी।
बैठक के दौरान सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम यश जालूका, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम दर्शन कुमार, डीईओ सुरेश कुमार, डीएसओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।