निरंतर लोकहित के काम कर रही हरियाणा सरकार, विकासात्मक योजनाओं की दे रही सौगात: राज्यमंत्री असीम गोयल

अम्बाला, 4 जुलाई- हरियाणा के परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के हित में काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह हर दिन विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं का तोहफा दे रहे हैं। राज्यमंत्री असीम गोयल गुरुवार को अम्बाला सिटी में स्थित अपने कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुन रहे थे।
इस दौरान बार एसोसियेशन अम्बाला के प्रधान जब्बर चौधरी ने अपनी कार्यकरिणी के साथ राज्यमंत्री असीम गोयल से मुलाकात की। इसके उपरांत सैनी सभा के सदस्यगण ने मुलाकात की और अपनी समस्या रखी। इसके साथ-साथ प्राइवेट बस संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर राज्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा। ऑयल मिलर एसोसिएशन के सदस्यों, डब्ल्यूसीडी के कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर मंत्री असीम गोयल से मुलाकात की और अपनी बात रखी। उन्होंने सभी की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन की समस्याओं का निवारण करने को तरजीह दे रही है। इसके लिए चंडीगढ़ में मुख्य सचिव कार्यालय में ’समाधान प्रकोष्ठ’ बनाया गया है, जबकि जिला और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों की देखरेख समाधान प्रकोष्ठ द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन शिविर मे आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुरजंट सिंह, सोमनाथ जनसुई, अमन सूद, रामचंद्र सैनी, पार्षद हितेश जैन, यतिन बंसल, पूर्व मेयर रमेश मल, स्वर्ण सिंह, रजनीश भल्ला, संजीव गोयल टोनी, अमरदीप सिंगला, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *