कुरुक्षेत्र, 04 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज द्वारा बीएससी होम साइंस, बीटीटीएम, पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी इकोनॉमिक्स ऑनर्स व पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड एमएससी बायोटेक में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की पहली मेरिट सूची जारी हो चुकी है। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर उपलब्ध बीएससी होम साइंस की मेरिट सूची के अनुसार 5 जुलाई को सभी अभ्यर्थियों को आईआईएचएस की होम साइंस लैब में फिजिकल काउंसलिंग हेतु संबंधित मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके साथ 5 जुलाई को ही बीटीटीएम के लिए कमरा संख्या 123, पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड एमएससी इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए इकोनॉमिक्स विभाग की नई बिल्डिंग तथा पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के लिए कमरा संख्या 26 में प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर फिजिकल काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। इन प्रोग्राम्स में दाखिला फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

बॉक्स
मेरिट सूची का ब्यौरा

लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि बीएससी होम साइंस ऑल इंडिया जनरल की पहली मेरिट सूची 102 से शुरू होकर 97.8 तक, हरियाणा जनरल की 97.6 से 92.2 पर,
हरियाणा एससी 91 से 89, हरियाणा डी-एससी 79.6 से 71.2, हरियाणा बीसीए 91 से 87.8, हरियाणा बीसी बी 90.2 से 84, हरियाणा ईडब्ल्यूएस 85.5 से 80.2 तथा डीए/ईएसएम में 79.6 पर मेरिट समाप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि बीटीटीएम ऑल इंडिया जनरल की पहली मेरिट सूची 100.2 से शुरू होकर 95.4 तक, हरियाणा जनरल की 95.2 से 92.6 पर, हरियाणा ईडब्ल्यूएस 85.6 से 85.5, हरियाणा एससी 91.2 से 87.2, हरियाणा डी-एससी 90.2 से 67.8, हरियाणा बीसीए 91 से 86.6, हरियाणा बीसी बी 89.6 से 83.4 तथा ईएसएम में 73 पर मेरिट समाप्त हुई है।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि पंचवर्षीय एमएससी इकोनॉमिक्स ऑनर्स इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में ऑल इंडिया जनरल की प्रथम मेरिट सूची 102 से 99.4, हरियाणा जनरल की 99 से 96.2, हरियाणा ईडब्ल्यूएस की 89.8, हरियाणा एससी की 93.6 से 92.8 तक, हरियाणा डी-एससी 92.2, हरियाणा बीसीए 91.4 से 91, हरियाणा बीसी बी 92.6 से 89.6 पर समाप्त हुई। वहीं पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में ऑल इंडिया जनरल में मेरिट 100.8 से 99.8, हरियाणा जनरल 99.8 से 96.8, हरियाणा एससी की 94.8 से 93.6 तक, हरियाणा डी-एससी 94.4, हरियाणा बीसीए 94.6 से 92.8, हरियाणा बीसी बी 96.8 से 95.6 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग की 95.8 तथा हरियाणा डीए/ईएसएम/एफएफ की 84 पर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि मेरिट सूची की विस्तृत जानकारी केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *