अम्बाला 28, जून- हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता मे शुक्रवार को पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार मे डी-प्लान स्कीम वर्ष 2024-25 की बैठक हुई। उन्होंनेे जिला से संबंधी विकास कार्यो पर चर्चा की और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान डीसी डा0 शालीन और एडीसी अपराजिता मौजूद रहे।
डी-प्लान स्कीम वर्ष 2024-25 के लिए अम्बाला जिले में 1780.33 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें सामान्य कम्पोनेंट वर्ग में 1068.20 लाख रूपये की राशि खर्च की जा सकती है, एससीएसपी कम्पोनेंट में 712.13 लाख रूपये खर्च किए जाने हैं। इनमें पीने के पानी की सुविधा, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, सिंचाई, खेल, पशुओं की देखभाल, महिला एवं बाल कल्याण इत्यादि पर खर्च की जानी है। उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिये कि डी-प्लान के तहत जो बजट अलॉट हुआ है, उसका समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों पर खर्च करें ताकि जनता को इनका लाभ समय पर मिल सके।
इस मौके पर सीटीएम विश्वजीत सिंह, सिविल सर्जन डा0 राकेश सहल, एक्सईएन पंचायती राज जिले सिंह, डीडीपीओ दिनेश कुमार, जिला योजना अधिकारी अनिल हुडडा, सहायक योजना अधिकारी संजीव सुखीजा के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।