नशा निषेध दिवस पर पुलिस की टीमों ने आमजन को बताए नशे के दुष्परिणाम, चलाया चैकिंग अभियान ।
नशा निषेध दिवस पर कुरुक्षेत्र पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान और तेज गति से चलाते हुए आमजन को नशा ना करने का पाठ पढाया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर व अतिरिक्त महानिदेशक राज्य नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो ओपी सिंह के आदेशों की पालना करते हुए जिला पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशा-मुक्त पखवाडा मनाया गया। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में जिला पुलिस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। इस अभियान के तहत खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
26 जून को नशा निषेध दिवस पर कुरुक्षेत्र पुलिस की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग एरिया में आमजन को नशे से दूर रहने तथा खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। पुलिस की विभिन्न टीमो ने आमजन के बीच पहुंचकर नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकरी दी तथा नशा ना करने की शपथ दिलाई। आमजन के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सहयोग से ही नशे पर अंकुश लग सकता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर, परिवार व क्षेत्र के लोगों को ड्रग एवं हिंसा से बचाने के लिये आस-पास के युवाओं को भी प्रेरित करें। जिला पुलिस टीमों द्वारा आमजन को नशा ना करने की शपथ भी दिलवाई गई। पुलिस की टीमों ने स्निफ़र डॉग के साथ चैकिंग अभियान भी चलाया। थाना शहर थानेसर प्रभारी की टीम ने स्निफ़र डॉग के साथ नए बस स्टैंड पर चैकिंग अभियान चलाया।
जानकारी देते हुए जिला पुलिस के नशा-मुक्त पखवाडा के नोडल ऑफिसर डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान के तहत जहां नशा तस्करों पर करवाई की गई वहीं आमजन को नशा ना करने के प्रति जागरूक किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक ने कहा की नशे का कारोबार करने वालों की सूचना राज्य नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो के मोबाईल नम्बर 90508-91508 तथा जिला पुलिस के मोबाईल नम्बर 74969-85327 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा।