कुवि कार्यकारिणी परिषद की बैठक में 14 विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
कुरुक्षेत्र, 26 जून।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की 281वीं बैठक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी परिषद ने 14 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं बैठक में 31 मई को हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक के मिनट्स की पुष्टि की गई व उन निर्णयों पर क्या कार्रवाई हुई, उस बारे में चर्चा की गई।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कार्यकारिणी परिषद में बैठक में एसएफएस शिक्षकों व सीएएस के तहत कुल 9 शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साईंस एंड एप्लीकेशन के डॉ. प्रदीप कुमार मित्तल व डॉ. चन्द्रकांत को सीएएस के तहत् प्रोफेसर बनाने की मंजूरी प्रदान की गई। वहीं यूआईईटी(सीएसई) से डॉ. पूनम रानी, डॉ. करमबीर व नरेश कुमार को एसएफएस के तहत् एसोसिएट प्रोफेसर(सीएएस) पद पर पदोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की गई। वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के डॉ. नीरज बातिश व डॉ. जय किशन को एसएफएस के तहत् एसोसिएट प्रोफेसर(सीएएस) पद पर पदोन्नति प्रदान करने की मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि यूआईईटी(बायोटेक) से डॉ. अनिता पूनिया व डॉ. दीपक कुमार मलिक को एसएफएस के तहत् एसोसिएट प्रोफेसर(सीएएस) पद पर पदोन्नति प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की गई।
डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि बैठक में कैम्पस के मकानों की रेनोवेशन पॉलिसी को भी मंजूरी प्रदान की गई। वहीं आईएमसीटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अशोक शर्मा की ईओएल अवधि को एक वर्ष बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही डॉ. रमेश कुमार मेहता, ऑनरेरी प्रोफेसर आईपीआर एंड टैक्नॉलाजी ट्रांसफर की केयू पेटेंट सेवाओं को दो वर्ष के विस्तार की अनुमति प्रदान की गई। बैठक में अर्थशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. वीएन अत्री को इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंडो पैसिफिक स्टडीज के निदेशक पद की अवधि को आगामी छह माह के लिए बढ़ाने की अनुशंसा की गई। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई व फैसले लिए गए।
इस बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा सहित विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
 

कुवि के पीजी कोर्स में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मिली मंजूरी
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की 126वीं बैठक सम्पन्न
केयू एनईपी-2020 लागू करने वाला देश का प्रथम विश्वविद्यालय प्रो. सोमनाथ सचदेवा
कुरुक्षेत्र, 26 जून।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में बुधवार को केयू सीनेट हॉल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की 126वीं बैठक आयोजित की गई जिसमें विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सिज में आगामी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने की मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही थाईलैंड, इंडोनेशिया, अजरबैजान आदि देशों के विश्वविद्यालयों से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एमओयू को संस्तुति प्रदान की गई।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त आगामी सत्र से पीजी के कुल 88 पाठ्यक्रमों को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में एक वर्षीय पीजी पाठ्यक्रम तथा पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड पाठ्यक्रम कार्यक्रम को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही बैठक में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र को भविष्य में पेड़ लगाने की योजना पर भी सहमति बनी । इस योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी जो इस योजना का प्रारूप निर्धारित करेगी।
उन्होंने बताया कि एकेडमिक कांउसिल की 126वीं बैठक में कुल 51 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने की। इसके अतिरिक्त बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने किया।
इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा,  डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. मंजुला चौधरी, चीफ वार्डन डॉ. जसबीर ढांडा, प्रो. रीटा दलाल, प्रो. कुसमलता, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. हरिसिंह सैनी, सहित डीन, निदेशक, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य उपस्थित रहे।

केयू में एमएससी केमिस्ट्री, एमकॉम व एमएससी मैथ में दाखिले की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
1989 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा
कुरुक्षेत्र, 26 जून।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के एमएससी केमिस्ट्री में दाखिले के लिए बुधवार को आर्ट्स फैकल्टी व कॉमर्स विभाग में आयोजित कॉमन प्रवेश परीक्षा में 491 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 108 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर केयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण किया।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि केयू प्रबंधन अध्ययन संस्थान में आयोजित एमकॉम प्रवेश परीक्षा में 234 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के ब्लॉक एक व दो में एमएससी मैथ के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 337 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। एमएससी जूलॉजी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा विधि संस्थान व कंप्यूटर साइंस विभाग में आयोजित हुई जिसमें 405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि टूरिज्म विभाग व यूनिवर्सिटी स्कूल के ब्लॉक एक में एमएससी फिजिक्स के दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 390 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं एमएससी फोरेंसिक साइंस के लिए प्रवेश परीक्षा में 132 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 27 जून को एमए इतिहास विभाग की 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे व एमए राजनीतिक विज्ञान की 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा 12 बजे होगी। एलएलएम में दाखिले के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा 28 जून को प्रातः 10 बजे, एमए मनोविज्ञान की 50 सीटों के लिए दोपहर 12 बजे तथा एमए लोक प्रशासन की 60 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *