अम्बाला, 24 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा शुरू किए गए समाधान शिविर में आए दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिलास्तर पर उपायुक्त कोर्ट व मंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है। इस शिविर में जिलास्तर पर डीसी व उपमंडल स्तर पर एसडीएम लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।
सोमवार को अम्बाला जिला में कुल 97 शिकायतें आई, जिनमें से 79 शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। वहीं 18 शिकायतों को संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निवारण के लिए भेज दिया गया है। जिलास्तरीय शिविर में कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
समस्या का हुआ समाधान मुख्यमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद
परशुराम नगर से आए देवी दयाल ने बताया की मैं अपनी प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी शिकायत लेकर समाधान शिविर में आया था। यहां डीसी साहब ने मेरी बात को सुना और संबंधित अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। प्रॉपर्टी आईडी में गज एवं पता की त्रुटि को ठीक किया गया। जिला प्रशासन व माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद है।
राशन कार्ड से जुड़ी समस्या का हुआ समाधान
गांव नन्यौला से आए भीमसैन ने बताया कि वह राशन कार्ड से जुड़ी समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुंचा था। यहां मौजूद डीसी डॉ. शालीन ने बात को गंभीरता से सुनकर उस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देकर इसका मौके पर ही समाधान करवाया। भीमसैन ने जिला प्रशासन व माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी का इस पर धन्यवाद किया।
ऐसेे ही अम्बाला शहर से आए प्रेमचंद ने भी समाधान शिविर में राशन कार्ड संबंधी समस्या का समाधान होने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया
तत्काल कार्यवाही के दिए निर्दश
बलदेव नगर निवासी कृष्ण लाल ने बताया कि मैने 7 हजार रूपये घर के आगे शैड लगवाने के लिए दिए थे। जो की अभी तक न तो शैड लगवाया गया और न ही पैसे वापिस दिए। परन्तु समाधान शिविर में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस अधिक ारी ने तुरन्त कार्रवाई कर मेरी समस्या का दो दिनों के भीतर निवारण करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने हरियाणा सरकार की इस पहल को शुरू करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग का धन्यवाद किया।