हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने  चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षा कर्मी द्वारा हिमाचल प्रदेश से नवनियुक्त सांसद कंगना रंनौत को थप्पड़ मारने के मामले में प्रतिक्रिया दी है।
अनिल विज ने इस मामले में कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके (कुलविंदर कौर) खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

इसी प्रकार, अनिल विज ने राहुल गांधी के 4 जून को शेयर बाजार में बड़े घोटाले को लेकर दिए बयान कहा कि “राहुल गांधी बताये कि किस तरह का घोटाला है। शेयर मार्किट है और अप-डाउन होती रहती है”। अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार हारने पर विज ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते है।

विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा ममता बनर्जी पर भी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान मे कहा है कि 4 जून को शेयर बाजार मे बड़ा घोटाला हुआ है इसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी बताए कि किस तरह का घोटाला है क्योंकि शेयर मार्किट है अप-डाउन होती रहती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटें कम आने की तो हर पार्टी आंकलन करती ही है हमने भी आंकलन किया है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *