पिहोवा 14 जून उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में आमजन की समस्याओं को सुनने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीपीपी डाटा वेरीफाई करने तथा अपडेशन का कार्य 14 जून से 11 जून तक किया जाएगा, जिसमें प्रशासन के अधिकारी सम्बंधित गांवों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित पीपीपी अपडेशन कार्य के लिए उपमंडल पिहोवा के नगर पालिका कार्यालय में तथा इस्माईलाबाद के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया तथा शहरी वर्ग के लोगों की पीपीपी से सम्बंधित समस्याओं का निवारण किया गया। इसके अतिरिक्त क्रीड टीम व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा पिहोवा के गांव सारसा, गुमथला, दिवाना, बोधनी, मोरथली, भेरियां, ककराला, भौर सैदां, भोरख तथा रामगढ़ रोड में शिविर आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित समस्या का निपटान मौके पर कर रहे हैं।