दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अमेरिका के फेमस शो द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन (The Tonight Show Starring Jimmy Fallon) का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस खबर के बाद सिंगर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें सिंगर से पहले इस को का कई इंडियन सेलेब्स हिस्सा बन चुके हैं। इस लिस्ट में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है।अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3′ को लेकर चर्चा में हैं। 11 जून को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मुंबई में एक इवेंट के दौरान ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया। जहां दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी नजर आई। इस ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं अब सिंगर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद उनके फैंस फूले नहीं समा रहे।भारत में झंडे गाड़ने के बाद अब दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अमेरिका में भी छाने वाले हैं। अभिनेता अमेरिका के फेमस शो द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन (The Tonight Show Starring Jimmy Fallon) में नजर आने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है।
बता दें, दिलजीत इस शो में इस वीक नजर आएंगे। उन्होंने फोटो पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पंजाबी आगये ओये। साल 2014 में हुआ था शो का प्रीमियरबता दें, ये एक अमेरिकी देर रात का टॉक शो है, जिसे अभिनेता और हास्य अभिनेता जिमी फॉलन होस्ट करते हैं और यह NBC पर प्रसारित होता है। इस शो का प्रीमियर 17 फरवरी 2014 को हुआ था।