कुरुक्षेत्र 9 जून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर काम्बोज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए उम्मीदवार अब 17 जून तक आवेदन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई थी। इसी प्रकार प्रवेश परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया गया है। अब 22 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा 30 जून को होगी तथा 30 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट एचएयू.एसी.इन और एडमिशनस.एचएयू.एसी.इन पर उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में इन दिनों शैक्षिणक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसमें कृषि महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, बायोटेक्नोलोजी महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रो प्रेन्योर शिप गुरुग्राम में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले किए जाएंगे।